बदायूं के जिला अस्पताल में फार्मासिस्ट ने विक्षिप्त को पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जिम्मेदार अंजान

रिपोर्ट – रीतेश चौहान

उत्तर प्रदेश – बदायूं के जिला अस्पताल की इमरजेंसी का वीडियो सामने आया है। इसमें एक फार्मासिस्ट मानसिक विक्षिप्त को डंडे से पीटता दिखा है, विक्षिप्त युवक के साथ जमकर हाथापाई और धक्का-मुक्की भी की गई है| मामला चर्चा में आने के बाद सीएमएस डॉ. कप्तान सिंह ने शुरूआत में तो अनभिज्ञता जाहिर की लेकिन बाद में संबंधित फार्मासिस्ट को बुलाकर जवाब तलब किया है |

आपको जानकारी के लिए बता दें, वायरल वीडियो सीएमएस के कमरे में लगी एलईडी का बताया जा रहा है,क्योंकि अस्पताल परिसर में लगे सारे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज सीएमएस के कमरे में लगी एलईडी में सारे कैमरों में दर्ज एक्टिविटी दिखाई देती हैं, वायरल वीडियो में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात फार्मासिस्ट सतीश वर्मा एक युवक से धक्कामुक्की करते दिखे हैं, धक्का-मुक्की के बाद भी युवक नहीं माना तो फार्मासिस्ट इमरजेंसी से एक डंडा निकालकर लाए और युवक में कई डंडे जड़ते हुए उसे बाहर का रास्ता दिखाया, यह पूरा घटनाक्रम कब का है, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है।

दरअसल यह वीडियो अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी स्टाफ द्वारा ही निकालकर वायरल करने की बात भी सामने आ रही है। इसमें वो लोग भी शामिल हैं, जो पिछले दिनों घूसखोरी के मामले में सस्पेंड हुए थे जबकि अब बहाली के बाद यह स्टाफ अस्पताल के कामों से परे होकर वो एक्टिविटी में संलिप्त होने लगा है, जिससे अस्पताल प्रशासन की फजीहत शासनस्तर तक हो रही है |

About Post Author