देवरिया में ‘मॉडिफाई हेलीकॉप्टर’ संग लोगों ने जमकर ली सेल्फी, टीएसआई ने काटा 18 हजार रुपए चालान

रिपोर्ट – रामाश्रय त्रिपाठी

 देवरिया – उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ वीआईपी कल्चर किसी भी हालत में स्‍वीकार नहीं किये जाने का सख्त आदेश दिया है। इसी क्रम में हूटर, प्रेशर हॉर्न व काली फ़िल्म लगी लग्‍जरी गाड़ियों के खिलाफ अब यूपी के देवरिया जिले की भी पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

Helicopter Landed on Deoria Road | Modify Helicopter in Deoria | Deoria  Traffic Police | Helicopter Bride Groom | Helicopter Challan | देवरिया की  सड़क पर उतरा हेलीकॉप्टर, अंदर बैठी थी नई

सड़क पर दौड़ता दिखा हेलीकॉप्टर

आपको बता दें देवरिया ट्रैफिक पुलिस सिविल लाइन रोड़ स्थित सुभाष चौक पर वाहन चेकिंग कर रही थी कि इसी दौरान मारुति कार से बना ‘मॉडिफाई हेलीकॉप्टर’ रोड पर दौड़ता दिखाई दिया, जिसे देखने के लिए चौराहे पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और लोग हेलीकॉप्टर के साथ सेल्फी लेने लग गये। युवकों ने हेलीकॉप्टर जैसी दिखने वाली कार के साथ जमकर सेल्फी लिया और सोशल मीडिया पर शेयर किया।

सड़क पर चलता दिखा 'हेलीकॉप्टर'… पुलिस ने काट दिया 18 हजार का चालान – TV9  Bharatvarsh

18 हजार रुपए का काटा चालान

वहीं देवरिया टीएसआई भूपेंद्र सिंह ने रोड़ पर दौड़ रहे हेलिकॉप्टर वाहन का मारुति कार से मोडिफाई की हुई हेलीकॉप्टर वाहन का सुभाष चौक पर 18 हजार रुपए का चालान काटा है। क्योंकि इस वाहन का ना तो कोई कागज था और ना ही मॉडिफाई करवाने की इजाजत ली गई थी|

 

About Post Author