रिपोर्ट – रामाश्रय त्रिपाठी
देवरिया – उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ वीआईपी कल्चर किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किये जाने का सख्त आदेश दिया है। इसी क्रम में हूटर, प्रेशर हॉर्न व काली फ़िल्म लगी लग्जरी गाड़ियों के खिलाफ अब यूपी के देवरिया जिले की भी पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
सड़क पर दौड़ता दिखा हेलीकॉप्टर
आपको बता दें देवरिया ट्रैफिक पुलिस सिविल लाइन रोड़ स्थित सुभाष चौक पर वाहन चेकिंग कर रही थी कि इसी दौरान मारुति कार से बना ‘मॉडिफाई हेलीकॉप्टर’ रोड पर दौड़ता दिखाई दिया, जिसे देखने के लिए चौराहे पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और लोग हेलीकॉप्टर के साथ सेल्फी लेने लग गये। युवकों ने हेलीकॉप्टर जैसी दिखने वाली कार के साथ जमकर सेल्फी लिया और सोशल मीडिया पर शेयर किया।
18 हजार रुपए का काटा चालान
वहीं देवरिया टीएसआई भूपेंद्र सिंह ने रोड़ पर दौड़ रहे हेलिकॉप्टर वाहन का मारुति कार से मोडिफाई की हुई हेलीकॉप्टर वाहन का सुभाष चौक पर 18 हजार रुपए का चालान काटा है। क्योंकि इस वाहन का ना तो कोई कागज था और ना ही मॉडिफाई करवाने की इजाजत ली गई थी|