रिपोर्ट- कुलदीप पंडित
बागपत- बागपत में आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग की अनोखी पहल देखने को मिली है। जिसमें विभाग की अध्यक्ष डॉ. मोनिका गुप्ता ने जहां आयुर्वेदिक एवं यूनानी की लगभग 20 दुकानों को चिन्हित कर, दवाइयों के सैंपल लिए हैं। वहीं जनपद में एक जागरूकता कार्यक्रम की भी शुरुआत की है। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान लोगों को दवाइयों के विषय में जानकारी दी जाएगी और लोगों से भी खुली दवाई न लेने की अपील की जा रही है।
आपको बता दें कि जनपद मुख्यालय में विभिन्न क्षेत्रों से एक्सपायर और नकली दवाइयों की शिकायत मिल रही थी। जिसको गंभीरता से लेते हुए आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग की अध्यक्ष डॉ. मोनिका गुप्ता ने लोगों को जागरूक करने के अभियान की शुरुआत की है। डॉक्टर मोनिका गुप्ता ने आज बताया कि यह अभियान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर रूप से चलता रहेगा। जिसके अंतर्गत लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ यूनानी एवं आयुर्वेदिक की दुकानों का भी औचक निरीक्षण किया जाएगा। यदि इन दुकानों पर नकली या फिर एक्सपायरी तारीख की दवाई मिलती है, तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी। अभियान के चलते दवाई विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है।
ये भी पढ़ें- Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि के नौ दिनों में करें इन मंत्रों का जाप, अत्यंत प्रसन्न होंगी मां दुर्गा