हल्द्वानी में बिजली कटौती से लोगों को मिली निजात, सप्लाई हुई सामान्य

रिपोर्ट- दीपक अधिकारी

उत्तराखंड – हल्द्वानी शहर को अब लो वोल्टेज और बिजली कटौती की समस्या से निजात मिल गयी है। बिजली विभाग ने शहर के कई स्थान पर ट्रांसफार्मर की क्षमता को बढ़ा दिया है, जिससे अब नैनीताल जिले में बिजली सप्लाई सामान्य रूप से चल रही है|

बढ़ाई गई ट्रांसफार्मर की कैपेसिटी

बता दें कि हल्द्वानी में भीषण गर्मी के बीच हो रही भारी विद्युत कटौती को लेकर लोग परेशान थे, वही अब लो वोल्टेज और बिजली कटौती की समस्या से जनता को निजात मिल गयी है। अधीक्षण अभियंता नवीन मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि अब लो वोल्टेज और बिजली कटौती से निजात मिल गयी है ट्रांसफार्मर की कैपेसिटी बढ़ाए जाने से अब सामान्य रूप से बिजली सप्लाई चल रही है |

ओवरलोड होने के कारण कई बार लो वोल्टेज की समस्या 

उन्होंने बताया की बीते दिनों नॉर्दर्न ग्रिड के ओवरलोड होने के कारण कई बार लो वोल्टेज की समस्या आ रही थी, लेकिन अब विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर की कैपेसिटी बढ़ाकर उसे ठीक कर लिया गया है।

About Post Author