उत्तरकाशी के नगर पालिका बड़कोट में पानी को तरस रहे लोग, आक्रोशित नगरवासियों ने जल संस्थान ऑफिस में की तालाबंदी

रिपोर्ट – अनिल रावत 

उत्तराखंड – उत्तरकाशी के नगर पालिका बड़कोट में भीषण पेयजल किल्लत से परेशान नगर वासियों का आक्रोश सड़को पर साफ दिखाई दिया| अरब उत्तराखंड जल संस्थान कार्यालय में जाकर आंदोलनकारियों ने तालाबंदी कर नाराजगी जताई। वहीं सड़कों पर भारी संख्या में उमड़ी महिलाएं, बुजुर्ग, युवाओं ने सरकार से पम्पिंग पेयजल योजना के लिए वित्तीय स्वीकृति की मांग की।

सातों वार्ड के नगरवासी लंबे समय से पेयजल किल्लत से जूझ रहे

आपको बताते चलें कि पालिका क्षेत्र के सातों वार्ड के नगरवासी लंबे समय से पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं। गुरुवार को धरना दे रहे नगरवासियों ने जल संस्थान ऑफिस में जाकर तालाबंदी की | नगरवासी यमुना तिलाड़ी से पेयजल पंपिंग योजना का निर्माण किए जाने की मांग कर रहे हैं और 06 जून 2024 से बड़कोट तहसील स्थल पर क्रमिक धरना दें रहे हैं।

सभी वार्डो के नगरवासी पेयजल संकट से जूझ रहें

नगरवासियों का कहना है कि नगर पालिका क्षेत्र के सभी वार्डो के नगरवासी पेयजल संकट से जूझ रहें है। छोटी-छोटी योजनाओं की स्वीकृति से बड़कोट की जनता के साथ धोखा होगा| यहां के लिए यमुना नदी से पम्पिंग योजना स्वीकृत हो ये मात्र समाधान है।

About Post Author