बांदा कलेक्ट्रेट सभागार में पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न, एकता और भाईचारे के साथ की त्योहार मनाने की अपील

रिपोर्ट – भगत सिंह 

उत्तर प्रदेश – बांदा कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मुहर्रम त्योहार के चलते पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारियों सहित हिंदु मुस्लिम समुदाय के सम्मानित लोगों के साथ बैठक कर समस्याओं को सुनते हुए एकता और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की।

पुलिस अधीक्षक ने अपने सभी थानों को दिया निर्देश

आपको बता दें कि भारत में मुसलमान समुदाय मुहर्रम का त्योहार नये वर्ष के रूप में भी मनाते हैं। इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, मोहर्रम महिने की शुरूआत 17 जुलाई 2024 को होने वाली है। इसके लिए जनपद में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने अपने सभी थानों को निर्देश दिया है| वहीं जिला अधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने शहर सहित पूरे जनपद में सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ साफ सफाई, जल भराव, प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सभी विभागों के साथ शहर में खुले आम घूम रहे सुअरों को रोकने के लिए उनके मालिकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

ताजिया इंतजामिया कमेटियों को दिए निर्देश

वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ने मुहर्रम के दौरान ताजिया इंतजामिया कमेटियों को निर्देश देते हुए कहा कि ताजियों की उंचाई सामान्य रखें। जुलूस के दौरान बड़े व ज्यादा उंचाई के डीजे न बांधें और भाईचारा कायम रखते हुए निर्धारित रूट पर ही ताजिया निकाले और खुलेआम धारदार हथियारों का प्रदर्शन न करें।

About Post Author