दल बदल जारी,गलती ना पड़ जाएं भारी !

उत्तराखंड डेस्क रिपोर्ट, प्रदेश में निकाय चुनाव के पहले उत्तराखंड कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के तीन बड़े नेताओं ने बीजेपी ज्वाइन की है। ये तीनों ही नेता कुमाऊं मंडल के हैं इन तीनों नेताओं के बीजेपी में शामिल होने से हरीश रावत की साख को भी बड़ा झटका लगा है। ऐसे में उन्ही के इलाके से बड़े कांग्रेसी नेताओं का बीजेपी में शामिल होना हरीश रावत के लिए भी काफी बुरी खबर है। कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रशासन मथुरा दत्त जोशी की गिनती कांग्रेस के सीनियर नेताओं में होती थी वे कांग्रेस के कुशल प्रवक्ता थे साथ ही मथुरा दत्त जोशी एक कुशल राजनेता हैं। उन्होंने निकाय चुनाव में पिथौरागढ़ से अपनी पत्नी के लिए मेयर का टिकट मांगा था। उन्हें उम्मीद थी कि कांग्रेस इतने सालों की सेवा का फल टिकट के रूप में उन्हें देगी मगर ऐसा नहीं हुआ। लेकिन सभी के टिकट पर हस्ताक्षर करने वाले मथुरा दत्त जोशी को ही पार्टी ने निराश कर दिया। मथुरा दत्त जोशी ने पार्टी के तमाम बड़े नेताओं के खिलाफ आवाज उठाई। कांग्रेस सगंठन ने मथुरा दत्त जोशी की मांग को दरकिनार करते हुए किसी और को टिकट दे दिया जिसके बाद मथुरा दत्त जोशी बागी हो गये। उन्होंने पार्टी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाये जिसके बाद शनिवार को मथुरा दत्त जोशी ने सीएम धामी की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन की
कुमाऊं मंडल के ही एक और बड़े नेता बिट्टू कर्नाटक ने भी हाल में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया बिट्टू कर्नाटक अल्मोड़ा से मेयर का टिकट चाहते थे. टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। बिट्टू कर्नाटक कांग्रेस नेता हरीश रावत के करीबी माने जाते हैं उनके इस्तीफे के बाद अल्मोड़ा में कांग्रेस कमजोर हो गई है कांग्रेस से इस्तीफे के बाद बिट्टू कर्नाटक ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाये उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व की कार्य प्रणाली और टिकट बंटवारे पर असंतोष जाहिर किया बिट्टू कर्नाटक ने कहा वे कई सालों से कांग्रेस की सेवा कर रहे हैं वे एक समर्पित कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे थे मगर पार्टी ने निकाय चुनाव में उनकी अनदेखी की जिसके कारण कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद  बिट्टू कर्नाटक ने भी बीजेपी ज्वाइन की इसके अलावा कांग्रेस नेता जगत सिंह खाती ने भी निकाय चुनाव से पहले बीजेपी ज्वाइन की जगत सिंह खाती पिथौरागढ़ से दो बार नगरपालिका अध्यक्ष रह चुके हैं. जगत सिंह खाती के बीजेपी में शामिल होने से कांग्रेस को बड़ा नुकसान हुआ। ऐसे में कांग्रेस आगामी निकाय चुनाव को कितनी मजबूती और एकजुटता से मैदान में उतरेगी

उत्तराखंड में निकाय चुनावों से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है कांग्रेस के तीन दिग्गजों ने पार्टी छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है ऐसे समय में कही न कही कांग्रेस को कुछ निकाय सीटों पर नुकसान भी हो सकता है। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन से इस्तीफा देकर मथुरा दत्त जोशी ने भाजपा का दामन थाम लिया अपनी पत्नी को पिथौरागढ़ नगर निगम सीट से मेयर टिकट ना मिलने से मथुरा दत्त जोशी नाराज़ चल रहे थे वहीं उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व राज्यमंत्री बिट्टू कर्नाटक और जगत सिंह खाती ने भी कांग्रेस पार्टी पर कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया। इस मौके पर उनको भाजपा प्रदेश मुख्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में पार्टी का पटका पहनाकर भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी और महेंद्र भट्ट ने तीनों नेताओं का स्वागत किया और उनके पार्टी में पूरा मान सम्मान देने की बात कही। सीएम ओर प्रदेश अध्यक्ष भाजपा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

वही कांग्रेस के तीन वरिष्ठ नेताओं के पार्टी छोड़ भाजपा का दामन थाम लेने पर कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी ने कहा कि सत्ता लोभ के चलते ऐसे लोग कांग्रेस छोड़ भाजपा में जा रहे है लंबे समय तक पार्टी में रहने के बाद कोई अपनी बूढ़ी मां के साथ ऐसे कैसे कर सकता है पार्टी मां जैसी होती है उसको ऐसे समय में छोड़कर जाना ये बताता कि ऐसे लोग लालच के चलते पार्टी छोड़कर जा रहे है। अब कांग्रेस के नाराज नेताओं ने भी अपनी नाराजगी जताई और जम कर कांग्रेस का विरोध किया

 

कुल मिलाकर राज्य में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नगर निकाय चुनाव को सेमिफाईनल के तौर पर देखा जा रहा है। भाजपा-कांग्रेस निकाय चुनाव के इस दंगल में आमने-सामने है…इस बीच दोनों ही दलों में कार्यकर्ताओं की भारी नाराजगी भी सामने आई है. ऐसे में देखना होगा कि निकाय चुनाव के दंगल में किसकी जीत होती है और किसको हार का सामना करना पड़ता है.

 

 

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.