बांदा में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम का किया गया आयोजन, सैकड़ों लोगों ने किया प्रतिभाग

रिपोर्ट – भगत सिंह

उत्तर प्रदेश – बांदा में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर आज के ही दिन 14 अगस्त 1947 को आजाद भारत ने देश के अंदर अंग्रेजों के कूटनीति के द्वारा देश के विभाजन की विभीषिका झेलकर देश के दो टुकड़े कर दिए गये।

देश के विभाजन विभीषिका के बारे में ली जानकारी

बता दें कि आज उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर बांदा जिला अधिकारी बांदा नगेंद्र प्रताप के द्वारा मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य ने 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाले कार्यक्रमों के क्रम में 14 अगस्त 2024 को विकास भवन के रानी दुर्गावती सभागार में आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग कर टीवी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा देश के विभाजन विभीषिका के बारे में जानकारी ली।

विभाजन विभीषिका से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन

मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य ने विभाजन विभीषिका से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें विभाजन विभीषिका के दौरान उस समय की परिस्थितियों को महसूस किया।

About Post Author