मुरादाबाद में परीक्षा देने आए छात्रों के अभिभावकों ने CUET परीक्षा केंद्र पर तैनात कर्मचारियों पर लगाए आरोप

रिपोर्ट – नानू वारसी 

उत्तर प्रदेश – यूपी के मुरादाबाद जिले के कटघर थाना इलाके के दिल्ली पब्लिक ग्लोबल स्कूल में बने CUET परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने आए छात्रों के द्वारा हाथों में बने हुए कलावे को उतरवाने का आरोप लगाया गया है| जिस पर अभिभावकों का आरोप लगाते हुए कहा गया है कि ऐसी कोई भी गाइडलाइन नहीं है, जिसको परीक्षा केंद्र पर मौजूद कर्मचारियों के द्वारा छात्र-छात्राओं पर लागू कर जा रहा है |

छात्र-छात्राओं को हाथ पर बने कलावा होने की वजह से रोका गया 

आपको बता दें कि मुरादाबाद जनपद के कटघर थाना इलाके के दिल्ली पब्लिक ग्लोबल स्कूल में बने परीक्षा केंद्र पर CUET की परीक्षा का आयोजन किया गया था| जहां पर परीक्षा दिलाने के लिए केंद्र पर टीम जिनके द्वारा परीक्षा केंद्र पर आने वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले उनके हाथ पर बने कलावा होने की वजह से रोका गया है| यह आरोप छात्रों के अभिभावकों के द्वारा लगाया गया है| अभिभावकों के द्वारा परीक्षा केंद्र पर मौजूद कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। लगाए गए आरोपों को बताया गलत

वहीं मुरादाबाद जनपद के कटघर थाना इलाके के दिल्ली पब्लिक ग्लोबल स्कूल के मैनेजर मंसूर सिद्दीकी के द्वारा बताया गया CUET की परीक्षा को लेकर विद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाया गया है| परीक्षा कराने के लिए तमाम टीम में आई हुई है, जिनके द्वारा परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कर दिया गया है| जो आरोप लगाए गए हैं वह पूरी तरीके से गलत है|

About Post Author