उत्तरप्रदेश- कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के आरोपों के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को रेणुका मिश्रा को यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटा दिया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मिश्रा को पद से हटाने के बाद उन्हें “प्रतीक्षा सूची” में डाल दिया गया है और सतर्कता निदेशक राजीव कृष्ण को बोर्ड की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
♦यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला
♦भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा को हटाया गया
♦राजीव कृष्णा को दी गई जिम्मेदारी @CMOfficeUP #CMYogi#UttarPradesh pic.twitter.com/kWsOmgUWsd
— Knews (@Knewsindia) March 5, 2024
पेपर लीक के आरोपों के बाद राज्य सरकार ने 24 फरवरी को 17 और 18 फरवरी को आयोजित पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द कर दी थी और छह महीने के भीतर दोबारा परीक्षा कराने का आदेश दिया था। परीक्षा में 48 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
सरकार ने यह भी घोषणा की थी कि एक विशेष कार्य बल (एसटीएफ) आरोपों की जांच करेगा।
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहबाज शरीफ को पाकिस्तान के पीएम पद की शपथ लेने पर दी बधाई