SHIVENDRA DWIVEDI-आज अयोध्या पहुँचे योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख तीन कार्यक्रमों में भाग लिया जिसमें उन्होंने तमाम बातें की इसके साथ ही उन्होंने अपने भाषणों से विपक्ष पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के संघर्ष में हमारी तीन पीढ़ियाँ लगी है और अगर इसी संघर्ष में हमें सत्ता भी गंवानी पड़ जाए तो हमें कोई फ़र्क नहीं पड़ता।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह बयान राज सदन में आयोजित कल्चरल प्रोग्राम में दिया।
उन्होंने कहा कि हम यहाँ सत्ता के लिए नहीं आए हैं अगर राम मंदिर के निर्माण में हमें सत्ता भी गंवानी पड़ी तो कोई समस्या नहीं है।आज योगी आदित्यनाथ तय समय पर अयोध्या पहुँचे और उन्होंने सबसे पहले हनुमान गढ़ी और प्रभु श्रीराम का दर्शन पूजन किया उसके बाद राज सदन में आयोजित कल्चरल प्रोग्राम में भाग लिया, जिसमें उन्हें एक मुख्यमंत्री के रूप में आने वाली चुनौतियों के बारे में बात की मुख्यमंत्री ने अपरोक्ष रूप से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर पलटवार भी किया उन्होंने कहा कि हमने दीपोत्सव शुरू किया तो अनेक चुनौतियाँ थी और एक वर्ग ऐसा भी था जिस ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में आयोध्या जाने से विवाद खड़ा होगा आप जाएंगे तो राम मंदिर की भी बात होगी तो हमने उनसे कहा कि यहाँ सत्ता के लिए कौन आया है।
इसके बाद यहाँ से निकल कर मुख्यमंत्री का क़ाफ़िला सीधे रामकथा पार्क पहुँचा जहाँ पर संयुक्त क्रेडिट कैंप प्रदर्शनी का आयोजन थाजिसमें CM योगी ने अयोध्या मंडल के 1148 युवा उद्यमियों को ऋण वितरण किया और ODOP लाभार्थियों को CM योगी ने टूलकिट वितरण किया।
ब्याज मुक्त ऋण पाकर युवा उद्यमियों ने जताया CM योगी का आभार
योगी आदित्यनाथ ने शीतल पेय बॉटलिंग प्लांट का शुभारंभ किया यहाँ पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सिर्फ़ आस्था ही नहीं बल्कि आजीविका का भी बन रही है आधार यहाँ पर मुख्यमंत्री ने रोज़गार सृजन पर ज़ोर देते हुए कहा कि एयर और रोड की बेहतरीन कनेक्टिविटी के बाद अब अयोध्या वॉटर वे से भी जुड़ेगा यह संस्कृति का संवर्द्धन हमारी समृद्धि का आधार बन रहा है महाकुंभ प्रयागराज ने आपके सामने उसकी एक झलक दिखाई है और इस समर्थकों हमें और सुविधाओं से युक्त करके नये नये रोज़गार के सृजन की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्लांट के प्रांगड़ में स्थित मंदिर में पूजा अर्चना की साथ में पौधारोपण भी किया।
अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सिर्फ आस्था नहीं आजीविका का भी बन रही आधारः सीएम योगी
अयोध्या को एयर और रोड के साथ ही वाटरवेज कनेक्टिविटी से भी जोड़ेंगे।मुख्यमंत्री ने अयोध्या में अमृत बॉटलर्स प्रा. लि. को बॉटलिंग प्लांट के लिए किए गए निवेश पर बधाई देते हुए कहा कि यह महत्वपूर्ण बात है कि 1983 में एक बहुत छोटे से कोल्ड स्टोरेज से जो शुरुआत हुई थी आज वह एक अत्याधुनिक प्लांट के रूप में उत्तर भारत को शीतल पेय उपलब्ध कराने का महत्वपूर्ण केंद्र बन चुका है। विकास की यात्रा इसी प्रकार से आगे बढ़ती है। 1983 में लधानी जी ने जब इस कार्य को आगे बढ़ाया होगा उस समय उन्होंने भी नहीं सोचा होगा कि यहां पर कभी इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा।
आज महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट यहां पर है, फोरलेन कनेक्टिविटी है। स्वाभाविक रूप से एयर और रोड की यहां बेहतरीन कनेक्टिविटी हो और निकट भविष्य में हम इनलैंड वॉटरवेज अथॉरिटी का गठन कर चुके हैं और हमारा प्रयास है कि अयोध्या से हम लोग सरयू होते हुए, बलिया होते हुए हल्दिया तक वॉटरवेज की शुरुआत भी करें। उन्होंने कहा कि इस तरह के व्यवसाय को और एक्सपोर् को बढ़ाने में यह संयंत्र बहुत बड़ी भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं।
अच्छे होटल अयोध्या की आवश्यकता
मुख्यमंत्री ने लधानी ग्रुप से अपील की कि अयोध्या में जो भारी फुटफॉल है यात्रियों और श्रद्धालुओं का, उसको देखते हुए जितनी जल्दी हो होटल की कार्यवाही को भी आगे बढ़ाएं। होटल आज की यहां की आवश्यकता है। लधानी परिवार ने गत वर्ष जब अयोध्या में भगवान राम के नए मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी तब मेरे आग्रह पर उन्होंने यहां पर वाटर कूलर और वाटर एटीएम के माध्यम से बड़े पैमाने पर पेयजल की व्यवस्था की थी। उन्होंने जन सुविधाओं को बढ़ाने में अपना योगदान दिया था। पब्लिक चाहती है कि उसे सुविधा मिले और सुविधा के क्रम में अच्छे होटल यहां पर आएं।
यहां पर जो भीड़ है वो बताती है कि सुविधा देंगे तो श्रद्धालु आएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में होटल बनाने की प्रक्रिया के साथ-साथ गोरखपुर में जो आपका प्रस्तावित निवेश है उसे जितनी जल्दी आगे बढ़ाएंगे सरकार उतनी ही तेजी के साथ आपको सुविधा के साथ जोड़ने में मदद करेगी।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सूर्यप्रताप शाही, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान,चेयरमैन अमृत बॉटलर्स प्रा. लि. एस एन लधानी, डायरेक्टर राकेश लधानी, नरेश लधानी व अन्य लोग उपस्थित रहे।