दोबारा मूल निवास स्वाभिमान महारैली का आगाज, उत्तरायणी मेले के दिन होगी विशाल रैली

उत्तराखंड, देहरादून : बीते 24 दिसंबर रविवार को मूल निवास व भू कानून समन्वय संघर्ष समिति की ओर से देहरादून में मूल निवास स्वाभिमान महारैली निकाली गई थी, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए थे। इसी क्रम में समिति आगे बढ़ते हुए बागेश्वर में भी विशाल रैली निकालने जा रही है। यह रैली उत्तरायणी मेले के दिन निकाली जाएगी। इसको लेकर देहरादून स्थित शहीद स्मारक में बैठक की गई, इसके बाद में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। समिति के संयोजक मोहित डिमरी में आगे के कार्यक्रमों के संबंध में बताया कि वह अब इस आंदोलन को प्रदेशभर में चलाएंगे। क्योंकि यह कोई राजनीतिक आंदोलन नहीं है बल्कि उत्तराखंड के मूल निवासियों की आवाज है, जिसे सरकार अनसुना कर रही है यह उनकी जमीनों की लड़ाई है जिसे हम हर हाल में लड़ेंगे। इसके लिए आगे की रणनीति तय की गई है। जिसमें हम जिले वार, ब्लॉक वार, व ग्राम स्तर पर समिति गठित करेगें जो लोगों को मूल निवास, भू कानून के संबंध में जागरूक करेगी और उनका समर्थन लेगी। जिससे इसकी आवाज और बुलंद हो। उन्होंने स्पष्ट किया है कि जब तक राज्य में मूल निवास 1950 साथ ही हिमाचल की तर्ज पर भू कानून नहीं लागू किया जाता तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।

About Post Author