नैनीताल लोकसभा सीट के नतीजे पर प्रकाश जोशी ने कहा, अभी ये रुझान हैं, वहीं अजय भट्ट ने पीएम मोदी और जनता का जताया आभार

रिपोर्ट – दीपक अधिकारी

हल्द्वानी – लोकसभा चुनाव चुनाव का आज नतीजे सामने आ रहे हैं जहां भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के पांचो सीटों पर आगे बढ़ रही है तो वही नैनीताल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अजय भट्ट करीब 1 लाख 44000 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं | शुरुआती रुझानों से अजय भट्ट काफी खुश नजर आ रहे हैं |

जनता का प्यार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए कार्य का नतीजा

बता दें कि उत्तराखंड लोकसभा की सभी 5 लोकसभा सीटों पर आज सुबह से मतदान जारी है | जारी मतदान के बीच भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने बताया कि नैनीताल जनपद की जनता का प्यार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए कार्य का नतीजा है कि आज भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के सभी सीटों पर जीत हासिल करने जा रही है | इसके अलावा नैनीताल लोकसभा सीट से भी वह आगे बढ़ रहे हैं और यह सभी यहां के कार्यकर्ताओं और जनता के आशीर्वाद से हो रहा है | अजय भट्ट दूसरे चरण में नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से 144 000 मतों से आगे चल रहे हैं इसके बाद काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं | उनके घर पर का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है|

अभी ये शुरुआती रुझान – प्रकाश जोशी 

वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने कहा कि अभी ये शुरुआती रुझान इंडिया गठबंधन सरकार बना रही है और हमें पूर्ण बहुमत से जीत रहे हैं।

About Post Author