KNEWS DESK- ईद के मौके पर उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी ने 7 ब्लॉक व दो नगर निगम के अंतर्गत आने वाली 17 जगहों का नाम परिवर्तित कर सबको चौंका दिया है। सीएम धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर बदले गए नामों की सूची सार्वजनिक की है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अपने एक्स अकाउंट में लिखा-
हरिद्वार जनपद का औरंगज़ेबपुर अब शिवाजी नगर के नाम से जाना जाएगा… जनभावनाओं के अनुरूप हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उद्धम सिंह नगर जनपदों में स्थित विभिन्न स्थानों के नाम परिवर्तित किए गए हैं।
इन जगहों का किया गया नाम परिवर्तित
हरिद्वार जिला
- औरंगजेबपुर- शिवाजी नगर
- गाजीवाली- आर्य नगर
- चांदपुर- ज्योतिबा फुले नगर
- मोहम्मदपुर जट- मोहनपुर जट
- खानपुर कुर्सली- अंबेडकर नगर
- इदरीशपुर- नंदपुर
- खानपुर- श्री कृष्णपुर
- अकबरपुर फाजलपुर- विजयनगर
- आसफनगर-देवनारायण नगर
- सलेमपुर राजपुताना-शूरसेन नगर
देहरादून जिला
- मियांवाला- रामजीवाला
- पीरवाला- केसरी नगर
- चांदपुर खुर्द- पृथ्वीराज नगर
- अब्दुल्लापुर- दक्षनगर
नैनीताल जिला
- नवाबी रोड- अटल मार्ग
- पनचक्की से आईटीआई मार्ग- गुरु गोवलकर मार्ग
उधम सिंह नगर जिला
- नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी- कौशल्या पूरी
नाम परिवर्तन पर भड़के अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश का नाम भी बदलने की मांग की
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के द्वारा 17 जगहों के नाम परिवर्तन की आग उत्तर प्रदेश में भी लगती दिखाई दी। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तराखंड का भी नाम बदलते हुए उत्तर प्रदेश-2 रखने की सलाह पुष्कर धामी को दी।