उत्तराखंड: डीएम देहरादून ने लगाया जनता दरबार, शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

रिपोर्ट – अंकित काला 

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के तहत, अब सभी जिलों में डीएम कार्यालय पर हर सोमवार को जनता दरबार आयोजित किया जा रहा है। यह पहल आम जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए की गई है, सीएम धामी के निर्देश पर आम जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए डीएम देहरादून हर सोमवार को जनता दरबार लगाकर कार्रवाई कर सभी समस्याओं के त्वरित निस्तारण करते हैं।

बता दें कि सीएम धामी के निर्देश पर हर सोमवार को जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में ऋषिपर्ण सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। जिसमें 130 से ज्यादा शिकायतें प्राप्त हुई। देहरादून के डीएम सविन बंसल ने बताया कि ज्यादातर शिकायतें भूमि विवाद और सुदूरवर्ती क्षेत्रों में बिजली कनेक्टिविटी और बसों के संचालन सहित व अन्य घरेलू विवाद से जुड़ी हुई सामने आई हैं।

इस दौरान ज्यादातर शिकायतों का निस्तारण जिलाधिकारी ने मौके पर ही किया, लेकिन कई ऐसी शिकायतें भी मिली जिनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी मामलों पर गंभीरता से कार्रवाई करते हुए आम जनता को राहत दी जाए।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.