महाराणा प्रताप की जयंती पर क्षत्रिय विधायक ने मैनपुरी प्रकरण पर कसा तंज

रिपोर्ट- रीतेश चौहान

यूपी – बदायूँ में आज महाराणा प्रताप की जयंती पर जनपद के क्षत्रिय समाज के अग्रणी सामाजिक राजनीतिक गणमान्यों ने सबसे पहले दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में कचहरी रोड स्थित महाराणा प्रताप की मूर्ति पर डीजे के साथ पहुंचे और महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया| महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण सर्वसमाज की ओर से भी किया गया| प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान क्षत्रिय समाज काफी उत्साहित दिखाई दे रहा था,
माल्यार्पण के बाद स्काउट गाइड भवन में क्षत्रिय समाज की ओर से सम्मान समारोह आयोजित हुआ| इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ पहुंचे व्यक्तियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई|

आपको बता दें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राजीव कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि इतिहास गवाह है क्षत्रिय समाज सदैव राष्ट्र के स्वाभिमान पर कुर्बान होता रहा है| महाराणा प्रताप के जीवन से हमें यही सीख मिलती है उन्होंने जिस तरह मुगल शासकों से डटकर मुकाबला किया| इसका इतिहास गवाह है|

उन्होंने प्रेसवार्ता में मैनपुरी में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनादर पर पूछे सवाल पर कहा कि उनकी ओछी सोच का परिचय है| जिस तरह अनादर किया, क्षत्रिय समाज पहले भी राष्ट्र की सोच के साथ खड़ा था और खड़ा है और राजनाथ सिंह व योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अपार संभावनाएं देखता है| कुछ लोग जो दूषित प्रचार करना चाहते थे वह नाकाम हुए हैं|

विधायक ने कहा तीन चरणों को देखा है| समाज बीजेपी के साथ रहा और आगे बाकी चारों चरणों में योगी जी और राजनाथ सिंह के साथ रहेगा,आगे कहा चुनाव में भाजपा अपने चार सौ पार के लक्ष्य पर आगे बढ़ रही है|

यह भी पढ़ें – बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने तरनतारन में संदिग्ध हेरोइन के पैकेट के साथ 1 ड्रोन किया बरामद

About Post Author