शक के आधार पर क्रब से निकाला शव,दोबारा होगा बॉडी का पोस्टमार्टम

संवाददाता:अनिल कुमार मीणा

बुलंदशहर:   यूपी के बुलंदशहर में पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में आबिद काबॉडी को कब्र से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया,

पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के गाँव चिड़ावक के रहने वाले आबिद का निकाह जहांगीराबाद क्षेत्र में हुआ था,निकाह के बाद युवक नौकरी करने के लिए सऊदी अरब चला गया,जहां 12 फरवरी को सऊदी अरब से अपनी ससुराल जहांगीराबाद आया था,

ससुरालवालों का कहना है कि आबिद की देर रात अचानक तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई,जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई,वहीं परिजन आबिद के शव को अपने गांव लाकर शव को दफना दिया,

परिजनों को शक होने पर पुलिस से लगाई गुहार

शक की बुनियाद पर आबिद की मौत हत्या थी या हादसा, इसका सच जानने के लिए परिजनों ने पिछले दिनों डीएम से आबिद के शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराने की गुहार लगाई थी,वही डीएम के अदेश पर एसडीएम सदर ने पुलिस की मौजूदगी में कब्र से आबिद का शव बाहर निकालकरऔर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,

वहीं पुलिस का कहना है कि 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मालूम चल पाएगा कि आबिद की मौत की वजह क्या है,

 

About Post Author