उत्तर प्रदेश: सोमवार को हरिद्वार व बृजघाट से जल लाकर शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक, हर हर महादेव के जयकारे से गूंज उठे शिवालय

रिपोर्ट – शीरब चौधरी

अमरोहा – उत्तर प्रदेश जनपद अमरोहा के गजरौला में सावन के दूसरे सोमवार को शिव मंदिर में शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए शिवभक्तों ने हरिद्वार व बृजघाट से जल भरकर शिवालयों में जलाभिषेक किया| सावन माह के चलते श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं|

शिव भक्तों  को लेकर हाईवे पर जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था

बता दें कि सावन के दूसरे सोमवार को शिवभक्तों ने हरिद्वार व बृजघाट से जल लाकर शिवालयों में जलाभिषेक किया। महानगर के सभी शिवालयों हर हर महादेव के जयकारे से गूंज उठे। पुलिस ने कांवड़ियों व सभी शिव भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाईवे पर जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था करते हुए रूट का डाइवर्जन किया हुआ है, एवं एंबुलेंस की व्यवस्था व जगह-जगह चौकियां बनाई हुई है|

इस साल के सावन में कुल 5 सोमवार

सावन के महीने में हर सोमवार खास माना जाता है| इस साल के सावन में कुल 5 सोमवार पड़ेंगे| कुछ लोग सावन के सोमवार का व्रत भी रखते हैं|लोगों का मानना है कि सावन में सोमवार का व्रत रखना या शिव जी की उपासना करने से जीवन के दु:ख दर्द दूर हो जाते हैं| सावन के दूसरे सोमवार का व्रत 29 जुलाई यानि आज रखा जाएगा|

About Post Author