KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही यूपी में रिटायर्ड टीचर्स की दोबारा भर्ती करने वाली है। दरअसल, यूपी में योगी सरकार ने ‘स्कूल हर दिन आएं’ कार्यक्रम की शुरूआत की है।
एक समय था जब हर सरकारी नौकरी में पेंशन की सुविधा हुआ करती थी, जिससे सेवानिवृत्त कर्मचारियों का खर्चा चलता था, लेकिन अब अधिकतर सरकारी कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद पेंशन नहीं मिलती| ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने एक बेहतरीन पहल की है|इस कार्यक्रम के तहत ब्लॉक स्तर पर समिति बनाकर इन रिटायर्ड टीचर्स की नियुक्ति की जाएगी। बता दें, राज्य सरकार उन बच्चों को लेकर चिंतित है जो नियमित रूप से स्कूल नहीं आ रहे हैं। इन शिक्षकों की जिम्मेदारी ऐसे ही बच्चों को पढ़ाने की होगी।
इसके लिए उन्हें बकायदा मानदेय भी दिया जाएगा| बता दें कि ‘स्कूल हर दिन आएं’ कार्यक्रम के तहत सरकार प्रदेश भर में मुहिम चलाकर बच्चों को रोजाना स्कूल आने के लिए प्रेरित कर रही है, लेकिन अभी भी कुछ स्कूलों में बच्चे नहीं आ रहे हैं| ऐसे में सरकार की योजना है कि जिन स्कूलों में 5 या इससे अधिक बच्चे रोजाना स्कूल नहीं आ रहे हैं| वहां रिटायर्ड टीचर्स की नियुक्ति की जा सकती है, जिससे बच्चों को पढ़ाया जा सके|
रिटायर्ड टीचर्स के लिए शानदार मौका
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 6 से 14 साल की उम्र के इन बच्चों को अलग-अलग क्लासेस में प्रवेश दिया जाएगा| ‘स्कूल हर दिन आएं’ कार्यक्रम के तहत इन बच्चों को पढ़ाने की व्यवस्था की जाएगी| दरअसल, सरकार ने साल 2003 में पुरानी पेंशन योजना को बंद कर दिया था और 1 अप्रैल 2004 को नई पेंशन योजना लागू की थी यानी 2003 के बाद से जितने भी कर्मचारियों ने सरकारी विभागों में ज्वाइन किया, वो पेंशन के हकदार नहीं रहे| ऐसे में जिन टीचर्स को अभी पेंशन नहीं मिल रही है, उनके लिए ये एक बेहतरीन मौका है कि वो हर महीने 6 हजार रुपये पा सकें|