KNEWS DESK- Noida विधायक पंकज सिंह ने 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है साथ ही उनका कहना है कि यहां ‘हम धरना झेलते हैं और वो लखनऊ में बैठकर तमाशा कर रहे हैं.’
पंकज सिंह ने IDC को आड़े हाथों लिया
उत्तर प्रदेश स्थित नोएडा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक पंकज सिंह ने बीते सोमवार को IDC को आड़े हाथों लिया। पंकज सिंह ने प्रदर्शनकारियों के हक की आवाज उठाते हुए कहा कि यहां आए दिन धरना प्रदर्शन हो रहा है और वो लखनऊ में बैठकर तमाशा कर रहे हैं।
चेयरमैन लखनऊ में बैठकर न देखें तमाशा
दरअसल, महीने भर से विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने सोमवार को विधायक पंकज सिंह के आवास का घेराव किया और अपनी मांगे रखीं। इस दौरान विधायक पंकज सिंह ने कहा ‘एक तो अपने चेयरमैन को बोलिए कि वहां लखनऊ में बैठकर तमाशा न देखें… इसको जल्दी से जल्दी सुलझाएं। ये रोज का प्रदर्शन हम सब देखते हैं और IDC तमाशा कर रहा है.’
उन्होंने कहा ‘IDC को बोलिए कि ये बात का जवाब दें, वरना सबसे पहले मैं बैठूंगा. सभी 15 के 15 मुद्दे प्रमुख हैं. यहां हम धरना झेलते हैं और वो लखनऊ में बैठकर तमाशा कर रहे हैं.’
आज नोएडा कार्यालय आए नोएडा प्राधिकरण पर धरनारत किसानों से मिलकर उन्हें आश्वस्त किया कि मैं किसानों की सभी जायज मांगों के लिए सदैव उनके साथ खड़ा रहूँगा एवं प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शासन स्तर पर बात कर किसानों के साथ किये गए सभी 15 सूत्री समझौते की मांगों का… pic.twitter.com/dhu2YbyR2i
— Pankaj Singh (@PankajSinghBJP) August 21, 2023
पंकज सिंह ने एक पोस्ट भी किया. सोशल मीडिया साइट एक्स पर पंकज सिंह ने लिखा- आज नोएडा कार्यालय आए नोएडा प्राधिकरण पर धरनारत किसानों से मिलकर उन्हें आश्वस्त किया कि मैं किसानों की सभी जायज मांगों के लिए सदैव उनके साथ खड़ा रहूँगा एवं प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शासन स्तर पर बात कर किसानों के साथ किये गए सभी 15 सूत्री समझौते की मांगों का जल्द से जल्द निस्तारण करें।