Knews India, महाकौथिग में इस बार उत्तराखण्ड के उत्तर काशी के शिव मंदिर की होगी प्रतिमूर्ति
नोएडा स्टेडियम में 21 से 25 दिसंबर तक आयोजित होने जा रहे महाकौथिग 2023 में मंच पर उत्तरकाशी के शिव मंदिर की प्रतिमूर्ति स्थापित की जायेगी. यह जानकारी महाकौथिग आयोजन कर्ता पर्वतीय सांस्कृतिक संस्था के अध्यक्ष आदित्य घिल्ड्याल द्वारा प्रदत्त की गयी।।
श्री घिल्ड्याल ने बताया कि हर बार की तरह मंच पर उत्तराखंड के पावन तीर्थ स्थलों की श्रृंखला के अंतर्गत उत्तर काशी के पावन शिव मंदिर की प्रतिमूर्ति मंच पर विद्यमान होगी, पिछले महाकौथिग में भगवान महाशु और उससे पिछली बार केदारनाथ की प्रतिमूर्ति भी इसी श्रृंखला के भाग रहे हैं, श्री घिल्ड्याल ने आगे बताया कि काशी से जब भगवान शिव ने उत्तर में प्रस्थान किया तो इस स्थल को उत्तर काशी कहा जाने लगा, इसी तर्ज पर भगवान शिव के पावन मंदिर उत्तरकाशी को इस बार महाकौथिग की थीम बैकग्राउंड में रखा गया है। यह महाकौथिग केवल उत्तराखंड की संस्कृति से मिलने का मौका नही अपितु आस्था का महासंगम है। हर बार की तरह इस बार भी उत्तराखंड के सांस्कृतिक जीवन, रहन सहन, खान पान जैसी सभी गतिविधियों को इस मेले के माध्यम से साझा किया जायेगा