लुटेरों, हत्यारों के नाम से नहीं होगा कोई कार्यक्रम, संभल पुलिस का दो टूक जवाब, नहीं होगा नेजा मेला

KNEWS DESK- नेजा मेला कमेटी के सदस्यों द्वारा मेला आयोजित कराने की अनुमति लेने एएसपी श्रीशचंद्र के पास गए सदस्यों से एएसपी श्रीशचंद्र ने कुछ ऐसा कहते हुए अनुमति देने से इंकार कर दिया कि लोगों के पैरों से जमीन खिसक गई। एएसपी श्रीशचंद्र ने लुटेरों, हत्यारों के नाम से किसी भी कार्यक्रम को अनुमति देने से इंकार कर दिया। एएसपी श्रीशचंद्र ने कमेटी के सदस्यों से कहा कि सोमनाथ मंदिर में लूट करने वाले और कई लोगों की जान लेने वाले हत्यारों और लुटेरों के नाम से आप लोग पहले से कार्यक्रम करते रहे हो, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। साथ ही ये भी कहा कि हत्यारों, लुटेरों के कार्यक्रम करने का कारण आप लोग भी अपराधी हो।

सैयद सालार मसूद गाजी (फाइल फोटो)

आपको बताते चलें कि सन् 1000ई. में विदेशी आक्रांता महमूद गजवी ने गुजरात के सोमनाथ मंदिर में बड़ी लूट की थी और लाखों सोने के सिक्के लूट कर अरब देश में ले गया था। महमूद गजनवी के सेनापति मसूद गाजी ने भारत में खुलेआम कत्लेआम मचाया था। महमूद गजनवी मसूद गाजी की याद में संभल में हर साल सैयद सालार मसूद गाजी (नेजा मेला) मनाया जाता है।