रिपोर्ट – राजकुमार अग्रवाल
डोईवाला – देश और उत्तराखंड में आज भारतीय जनता पार्टी के आयोजित नव मतदाता सम्मेलन में उन नव युवकों का सम्मान किया गया जिन्होंने 18 साल पूरे कर लिए और अब देश के लोकतंत्र में भाग लेने के लिए खुद को गर्वानवित महसूस कर रहे हैं। भारत में निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस पर प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य चुनाव व्यवस्था के बारे में नागरिकों को जागरुक करना और चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है।
सैकड़ों ऐसे युवक युवतियों का किया गया सम्मान
बता दें कि प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाया जाता है इस अवसर पर डोईवाला विधान सभा के माज़री ग्रांट में भाजपा युवा मोर्चा ने नव मतदाता सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें सैकड़ों ऐसे युवक युवतियों का सम्मान किया गया, जिन्होंने 18 साल पूरे कर वोटर लिस्ट में नाम शामिल कराकर वोटर कार्ड प्राप्त किया किया। नव मतदाता सम्मेलन में भाजपा के डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली के साथ तमाम पदाधिकारियों ने शिकरत की।