राधिका यादव मर्डर केस में नया खुलासा, इंस्टाग्राम बायो से मिला इमोशनल संकेत, दोस्त हिमांशिका ने खोले परिवार और आरोपी दीपक यादव के राज

KNEWS DESK-  हरियाणा के गुरुग्राम में हुई राधिका यादव की हत्या का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस जांच के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी इस केस से जुड़ी जानकारियां सामने आ रही हैं। अब इस केस में राधिका की बेस्ट फ्रेंड हिमांशिका ने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो और एक फोटो शेयर की है, जिससे राधिका का प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट उजागर हुआ है।

राधिका का इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट है, लेकिन उनके बायो में लिखी गई एक लाइन ने सबका ध्यान खींचा है— “Todo pasa por algo”
यह स्पेनिश वाक्य है, जिसका अर्थ है “हर चीज़ के होने की कोई न कोई वजह होती है।”

राधिका ने अपने इंस्टाग्राम बायो में सिर्फ यही एक लाइन लिखी हुई थी। यह वाक्य उनकी मानसिक स्थिति, सोच और संघर्ष का संकेत माना जा रहा है। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिर्फ 6 पोस्ट हैं, 69 फॉलोअर्स और 67 फॉलोइंग हैं। लेकिन चूंकि अकाउंट प्राइवेट है, पोस्ट की सामग्री फिलहाल सार्वजनिक नहीं है।

राधिका की करीबी दोस्त हिमांशिका ने दो इंस्टाग्राम वीडियो में चौंकाने वाले दावे किए हैं। उनका कहना है कि-

  • राधिका अपने घरवालों से परेशान थी, खासकर अपने पिता से।

  • राधिका की कामयाबी से उसके दोस्त दीपक यादव को जलन होती थी।

  • दीपक को उसके अन्य दोस्तों द्वारा ताने मारे जाते थे कि “तू राधिका की कमाई खा रहा है”, जिससे वह चिढ़ गया था।

  • राधिका के पिता के कुछ जानकार उनकी बेटी के पहनावे और मेकअप को लेकर आपत्तिजनक बातें करते थे, जैसे: “धंधा ही करवा लो”।

  • इन तानों के चलते राधिका के पिता मानसिक दबाव में थे और उन्होंने राधिका पर कई पाबंदियां लगाई थीं।

राधिका की हत्या ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। उसे 5 गोलियां मारी गईं, और आरोपी दीपक यादव को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान दीपक का व्यवहार अजीब और अस्थिर बताया गया है। कभी वह रोने लगता है, तो कभी बेवजह हंसने लगता है। पुलिस ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण की भी संभावना जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें-   नर्स निमिषा प्रिया की फांसी टालने की कोशिश, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, यमन में ब्लड मनी के जरिए बचाने की अपील