KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन करेंगे। यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश के काशी में आयोजित की जा रही है, जहां देशभर से आई 58 टीमें हिस्सा लेंगी। इस आयोजन को लेकर खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के शामिल होने की पुष्टि हो चुकी है, वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मेजबानी के लिए काशी पहुंचेंगे। राज्य सरकार और खेल विभाग ने आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पुरुष और महिला वर्ग की टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें विभिन्न राज्यों, खेल बोर्डों और संस्थानों की टीमें शामिल हैं। कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी इस चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते नजर आएंगे।
आयोजकों के अनुसार, नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का उद्देश्य देश में वॉलीबॉल खेल को बढ़ावा देना और युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय मंच प्रदान करना है। काशी जैसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक शहर में इस प्रतियोगिता का आयोजन खेल और संस्कृति के संगम के रूप में देखा जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश खेल प्रतिभाओं का बड़ा केंद्र बन रहा है और ऐसे राष्ट्रीय आयोजनों से युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी के उद्घाटन से खिलाड़ियों का मनोबल और अधिक बढ़ेगा।
यह चैंपियनशिप आने वाले दिनों तक चलेगी, जिसमें रोमांचक मुकाबलों के जरिए देश को नए वॉलीबॉल सितारे मिलने की उम्मीद है।