बदला नाम , मचा घमासान !

उत्तराखंड डेस्क रिपोर्ट, उत्तराखंड की दो तहसीलों के नाम बदल गए हैं । केंद्र सरकार ने नैनीताल जिले की कोश्या कुटोली तहसील का नाम बदलकर श्री कैंची धाम तहसील और जोशीमठ का नाम ज्योतिर्मठ तहसील करने पर मुहर लगा दी है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए केंद्र सरकार का आभार जताया।  सरकार के इस फैसले से चमोली जिले की जोशीमठ तहसील को अब उसके प्राचीन नाम ज्योतिर्मठ से जाना जाएगा । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते वर्ष चमोली जिले के घाट में आयोजित कार्यक्रम में जोशीमठ का नाम बदलकर ज्योतिर्मठ करने की घोषणा की थी । बता दें कि स्थानीय जनता लंबे समय से जोशीमठ को ज्योतिर्मठ नाम दिए जाने की मांग कर रही थी। वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इसके लिए केंद्र का आभार व्यक्त किया है। साथ ही सरकार की इसे बड़ी उपलब्धि भी बताया है. हालांकि कांग्रेस का कहना है कि नाम परिवर्तन से राज्य का विकास नहीं होगा, केंद्र सरकार को चाहिए था कि वह जोशीमठ आपदा से निपटने के लिए राज्य को आर्थिक मदद दे ना की नाम परिवर्तन करे…आपको बता दें कि पिछले साल जनवरी 2023 में जोशीमठ में जमीन धंसने का मामला सामने आया था. इसकी वजह से जोशीमठ में 65 फीसदी घरों को नुकसान पहुंचा था. आपदा पर उत्तराखंड सरकार के साथ साथ केंद्र ने भी चिंता जताई थी. कांग्रेस ने इसी आपदा से निपटने के लिए केंद्र से राज्य को बजट देने की मांग की है सवाल ये है कि क्या नाम परिवर्तन कराने को क्या धामी सरकार की बड़ी उपलब्धि समझा जाए

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल रंग लाई है। दअरसल केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के उस प्रस्ताव को मंजूरी दी है जिसमें राज्य की दो तहसीलों के नामों में परिवर्तन किया जा सके। बता दें कि केंद्र सरकार ने नैनीताल जिले की कोश्या कुटोली तहसील का नाम बदलकर श्री कैंची धाम तहसील और जोशीमठ का नाम ज्योतिर्मठ तहसील करने पर मुहर लगा दी है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए केंद्र सरकार का आभार जताया।  सरकार के इस फैसले से चमोली जिले की जोशीमठ तहसील को अब उसके प्राचीन नाम ज्योतिर्मठ से जाना जाएगा । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते वर्ष चमोली जिले के घाट में आयोजित कार्यक्रम में जोशीमठ का नाम बदलकर ज्योतिर्मठ करने की घोषणा की थी । बता दें कि स्थानीय जनता लंबे समय से जोशीमठ को ज्योतिर्मठ नाम दिए जाने की मांग कर रही थी। वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इसके लिए केंद्र का आभार व्यक्त किया है।

एक तरफ जहां राज्य सरकार राज्य की दो तहसीलों के नाम परिवर्तन को बड़ी उपलब्धि बता रही है तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष इसे सिर्फ भाजपा की उपलब्धि बताकर केंद्र से राज्य को आर्थिक मदद देने की मांग कर रही है कांग्रेस का कहना है कि नाम परिवर्तन से राज्य का विकास नहीं होगा, केंद्र सरकार को चाहिए था कि वह जोशीमठ आपदा से निपटने के लिए राज्य को आर्थिक मदद दे ना की नाम परिवर्तन करे…आपको बता दें कि पिछले साल जनवरी 2023 में जोशीमठ में जमीन धंसने का मामला सामने आया था. इसकी वजह से जोशीमठ में 65 फीसदी घरों को नुकसान पहुंचा था. वहीं अब एक बार फिर ऐसी स्थिति देखने को मिल रही है दअरसल जोशीमठ नगर क्षेत्र के गांधीनगर वार्ड में  बदरीनाथ हाईवे पर अचानक गड्ढा हो गया। इसके कारण लोग दहशत में आ गए। इसी मार्ग से बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं के वाहनों की आवाजाही होती है।

कुल मिलाकर एक बार फिर केंद्र ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मांग को पूरा किया है। वहीं भाजपा धामी के प्रस्तावों को केंद्र की मंजूरी मिलने पर इसे राज्य सरकार की बड़ी उपलब्धि बता रही है। हालांकि विपक्ष नाम परिवर्तन को भाजपा की राजनीति का हिस्सा बताने के साथ ही केंद्र से जोशीमठ आपदा के लिए आर्थिक मदद दिए जाने की मांग कर रही है…देखना होगा विपक्ष की मांग क्या केंद्र सरकार पूरा करेगी

 

About Post Author