मुजफ्फरनगर: राकेश टिकैत के साथ हुई बदसलूकी के विरोध में भाकियू की पंचायत, पहलगाम हमले के खिलाफ जन आक्रोश यात्रा में हुआ था घटनाक्रम

KNEWS DESK-  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देश भर में आक्रोश की लहर है। इसी क्रम में शुक्रवार को मुजफ्फरनगर के टाउनहॉल से पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जन आक्रोश यात्रा निकाली गई थी। इस यात्रा में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शामिल हुए।

हालांकि यात्रा के दौरान एक अप्रिय घटनाक्रम सामने आया, जब कुछ अराजक तत्वों ने टिकैत के साथ दुर्व्यवहार किया। उनकी पगड़ी गिरा दी गई और धक्का-मुक्की की गई। मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए राकेश टिकैत को सुरक्षित बाहर निकाला।

इस घटना के बाद भाकियू कार्यकर्ताओं और किसान नेताओं में भारी रोष व्याप्त हो गया। इसके विरोध में शनिवार को जीआईसी मैदान में एक पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में भाकियू के वरिष्ठ पदाधिकारी और विभिन्न जिलों से आए किसान नेता मौजूद रहे।

इस पंचायत में सिर्फ भाकियू के कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि सपा (समाजवादी पार्टी) और कांग्रेस के नेता भी शामिल हुए। सभी ने राकेश टिकैत के साथ हुई बदसलूकी की कड़ी निंदा की और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

घटना के बाद राकेश टिकैत ने कहा, “हम आतंकी हमले के खिलाफ एकजुटता दिखाने आए थे, लेकिन कुछ लोगों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। पगड़ी गिराना केवल मेरा नहीं, बल्कि किसान की अस्मिता का अपमान है।”

ये भी पढ़ें-   आईपीएल 2025: विराट कोहली पर टिकी होंगी निगाहें, RCB और CSK के बीच आज होगा महामुकाबला