RAMASHRAY TRIPATHI- योगी सरकार स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर बेहद गम्भीर है, जिसको लेकर सरकार ने देवरिया जिले को नई एंबुलेंस की सौगात दी है। आपको बता दें शासन की ओर से देवरिया जिले को कुल 37 एंबुलेंस का सौगात मिला है। जिसके क्रम में शुक्रवार को 102 की 9 एम्बुलेंस और 108 की 11 एम्बुलेंस को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही , और राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने पीडब्ल्यूडी डाक बंगले से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस सम्बन्ध में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि आज 20 नयी एम्बुलेंस सरकार द्वारा देवरिया जिले को मिली हैं, जिसका संचालन आज से शुरू किया जायेगा। देवरिया जिले में लगभग 80 के करीब हमारे पास एम्बुलेंस हैं। जो चार यहाँ के मेडिकल कॉलेज के पास है और शेष ग्रामीण क्षेत्रों में है। जिनको कॉल करने पर वो जो अस्वस्थ रोगीं है उन तक पहुँचती है, या पीएचसी-सीएचसी से मरीजों को उठाती है और उनको ले करके समीप के अस्पतालों तक पहुँचाती है। योगी आदित्यनाथ की सरकार ने जो रिस्पॉन्स टाइमिंग का समय 28 मिनट से घटा करके 7-8 मिनट भीतर किया है और इनका बहुत अच्छे तरीके से कुशलता पूर्वक संचालन किया जा रहा है, जिससे जिन रोगियों को समय से पहुंचा जा सके। इस दिशा में एक बेहतर प्रयास हुआ है। प्रधानमंत्री ने जो योजना अपने देश पर में चलाई है।उसे योजना का फायदा उत्तर प्रदेश को बड़े पैमाने पर मिला है। यहां 37 नई एंबुलेंस आने वाले थे। जिसमें 20 की लाट आ गई है। जो लोगों की सुविधा के लिए होगी।

वक्फ बिल संशोधन बिल के पास होने के सवाल पर कृषि मंत्री श्री शाही ने कहा कि भारत सरकार ने यह बिल पास किया है। जो गलत तरीके से लोगों की जमीनों पर काबिज दाखिल थे और व्यक्तिगत उपयोग में उसका इस्तेमाल करते थे इस नाते भारत सरकार को यह कानून बनाना पड़ा। जिससे वक्फ की जमीन का दुरुपयोग ना हो और इस नाते इस कानून को बनाया है। ऐसे में मुस्लिम लोगों ने भी इस कानून का स्वागत किया है। उन्होंने स्वीकार किया है कि मेरे जमीन का दुरुपयोग किया जा रहा है। योगी सरकार द्वारा अवैध वक्फ की जमीनों को जप्त करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह स्वाभाविक है सरकार की जमीन है। वह अपना ले सरकार की संपत्ति है। सरकार में ही निहित हो जाएंगे।