KNEWS DESK- वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा के बाद राज्यसभा में पास होने पर मुसलमानों का एक वर्ग जहां इसका विरोध कर रहा है, वहीं दूसरा वर्ग ऐसा भी है जो इस बिल के पास होने से बेहद खुश है। बिल पास होने से अलीगढ़ में रहने वाली रूबी आसिफ खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। रूबी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर तिलक लगाकर व दीपक जलाकर उनकी पूजा की और उनका तस्वीर को मिठाई खिलाई। रूबी ने कहा कि अखिलेश यादव ना मुसलमान के सगे हुए ना हिंदुओं के सगे हो बन पाए। राहुल गांधी और अखिलेश यादव दोनों ने अपने वोट के लिए जनता को भड़काने का काम किया है। ओवैसी और उसके जैसे कट्टर मौलाना ही उधम मचा रहे हैं। अब इनसे प्रॉपर्टी छिनेगी तो यह उधम मचाएंगे ही। रूबी आसिफ खान भाजपा महिला मोर्चा की जयगंज मंडल की उपाध्यक्ष है।

लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल-2025 पास होने की खुशी में भाजपा की मुस्लिम महिला नेत्री रूबी खान ने अलीगढ़ में की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पूजा की और तिलक लगाकर तस्वीर को मिठाई खिलाई। इस मौके मुस्लिम महिला नेत्री रूबी खान ने कहा कि अखिलेश यादव न हिंदुओं के बन पाए और न ही मुसलमानों के। राहुल गांधी और अखिलेश ने वोट के लिए जनता को भड़काने का काम किया है।