बिजनौर के नूरपुर इलाके में दो मासूम सगी बहनों की हत्या, घटना से पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

रिपोर्ट – ज़हीर अहमद 

उत्तर प्रदेश – बिजनौर के नूरपुर इलाके में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब एक घर में दो सगी मासूम बहनों की हत्या कर दी गई। दोनों के शव घर में ही पड़े मिले। घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया | एसपी सहित पुलिस के आला अफसरों मौका मुआयना कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की टीमें मामले की जांच में जुट गई।

एक घर में दो बच्चियों के हत्या

दरअसल मामला बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र का है, जहां के गोहावर जेत गांव में शुक्रवार की सुबह उस वक्त हड़कंच गया जब रात में एक घर में दो बच्चियों के हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि नूरपुर थाना क्षेत्र के गोहावर गांव का रहने वाला सहदेव अपनी पत्नी सविता व 6 बच्चों जिसमें पांच लड़की और एक पुत्र के साथ रहता । देर रात सहदेव की दो बेटी श्रुति उर्फ रिया उम्र 7 साल व पवित्रा उम्र 5 साल का गला घोंटकर हत्या कर दी गई । बताया जा रहा है की सविता ने दो शादियां की है जिसमे पहले पति से दो लड़कियां हैं, एक नौ वर्ष और दूसरी 13 वर्ष, जो की पहले पति पुखराज से है, जबकि मृतक बच्चियां दूसरे पति सहदेव से हैं| सहदेव आस्करीपुर में भट्टे पर मजदूरी का काम करता है ।

सूचना पर पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

घटना के सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया | घटना की सूचना पर एसपी नीरज कुमार जादौन, एसपी सिटी संजीव वाजपेई, सीओ चांदपुर, नूरपुर कोतवाल, फील्ड यूनिट व अन्य पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की बारीकी से जांच शुरू की।

दोनों बच्चियों जिनकी उम्र 5 और 7 वर्ष

वहीं इस मामले में एसपी नीरज कुमार जादौन का कहना है की देर रात को लगभग 12:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि गोहावर गांव में एक कमरे में दोनों बच्चियों जिनकी उम्र 5 और 7 वर्ष है की गला घोंटकर हत्या कर दी गई । इस सनसनीखेज सूचना पर पुलिस के आला अफसर पुलिस टीम के साथ पर पहुंचे पीड़ित परिवार से बातचीत की गई।यह तथ्य प्रकाश में आया कि जो बड़ी लड़की है जिसकी उम्र 13 वर्ष है | वह अपनी मां और दो बहनों जिनकी हत्या हुई है और एक भाई जिसकी उम्र एक से डेढ़ साल के साथ उसी कमरे में सो रही थीं।

बड़ी बहन निरंतर बदल रही बयान

एसपी का कहना है कि बड़ी बहन अपने बयान निरंतर बदल रही है, महिला पुलिस कर्मियों ने गहनता से पूछताछ की तो बड़ी बहन ने यह बताया कि उसके पिता परेशान रहते हैं और परिवार बड़ा है घर का सारा काम उसे करना पड़ता है। इस कारण उसने अपनी दोनों छोटी बहनों की अपने ही दुपट्टे से गला घोट कर हत्या कर दी । बड़ी बहन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है अन्य विधिक करवाई प्रचलित है।