नगर निकाय: रालोद विधायकों का प्रतिनिधिमंडल ने डीएम मिलकर चुनाव को निष्पक्ष कराने की कही बात

रिपोर्ट :–कुलदीप पंडित

बागपत :– निकाय चुनाव में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए आरएलडी का पांच सदस्य प्रतिनिधि मंडल आज बागपत डीएम से मिला । जहां उन्होंने चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराए जाने की अपील की है। डीएम ने चुनाव को निष्पक्ष कराए जाने का आश्वासन दिया।

उत्तर प्रदेश में द्वितीय चरण का निकाय चुनाव 11 मई को होना है। हर प्रत्याशी और पार्टी अपने प्रत्याशियों को चुनाव जिताने का हर संभव प्रयास कर रही हैं। अब आरएलडी पार्टी ने चुनाव में गड़बड़ी की आशंका जताई है। जिसको लेकर आज आरएलडी के थानाभवन से विधायक अशरफ अली खान शामली से रालोद विधायक प्रसन्न चौधरी छपरौली विधायक अजय कुमार, ओर अन्य लोग बागपत डीएम राजकमल यादव से कलेक्ट्रेट में मिलने पहुंचे जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि समाज में निकाय चुनाव में गड़बड़ी फैलने की आशंका है। समाज में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। जिसको लेकर एसडीएम से मुलाकात की, और निकाय चुनाव को निष्पक्ष कराए जाने की मांग की गई, जिस पर बागपत डीएम राजकमल यादव ने चुनाव को शांतिपूर्ण कराने और निष्पक्ष कराने का आश्वासन दिया है। आश्वासन के बाद प्रतिनिधिमंडल वापस लौट गया।

About Post Author