मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने DM को लिखा पत्र, दिल्ली AIIMS के डॉक्टरों से की पोस्टमार्टम कराने की मांग

KNEWS DESK- बीती देर रात यूपी की बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की एक बार फिर से तबियत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां हार्ट अटैक के चलते इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, जिसके बाद पूरे राज्य में हलचल मच गई है| वहीं अब मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने बांदा के जिलाधिकारी को एक पत्र लिखा है, जिसमें उमर ने मांग की है कि उसके पिता का पोस्टमार्टम दिल्ली AIIMS के डॉक्टरों से कराया जाए|

उमर अंसारी ने पोस्टमार्टम से पहले कागजों पर साइन करने से इंकार कर दिया और नमाज पढ़ने के लिए रवाना हो गए| उमर ने कहा कि बांदा की चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है| उमर ने जिलाधिकरी को पत्र लिखकर मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम दिल्ली एम्स के डॉक्टरों से करवाने की मांग की है|

उमर अंसारी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर साइन न करने पर जिला प्रशासन भी पशोपेश में था| हालांकि समय 2:20 पर जब उमर नमाज पढ़कर वापस आए तब उन्होंने हस्ताक्षर किया, जिसके बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हुई|