रिपोर्ट – कान्ता पाल
नैनीताल – सरोवर नगरी नैनीताल में आज कर्बला में हुए शहीद हजरत अब्बास अलमदार की याद में मोहर्रम कमेटी द्वारा ताजिया जुलूस निकाला गया। जिसमे मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग किया।
मुस्लिम समुदाय के लोगों का खास पर्व
आपको बता दें कि इस्लाम धर्म के लोगों के लिए यह महीना बेहद खास होता है। मौलाना मेहजर अली ने बताया मोहर्रम मुस्लिम समुदाय के लोगों का खास पर्व है। इसी महीने में हजरत इमाम हुसैन की शहादत हुई थी। हजरत इमाम हुसैन इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मुहम्मद साहब के छोटे नवासे थे। उनकी शहादत की याद में मोहर्रम के महीने के दसवें दिन को लोग मातम के तौर पर मनाते हैं।
इमाम हुसैन की शहादत की याद में मोहर्रम
इस दिन मुस्लिम समाज के लोग देशभर में जुलूस निकालते हैं। कर्बला की जंग में उन्होंने इस्लाम की रक्षा के लिए अपने परिवार और 72 साथियों के साथ शहादत दी। यह जंग इराक के कर्बला में यजीद की सेना और हजरत इमाम हुसैन के बीच हुई थी। इसलिए इस महीने को गम के तौर पर भी मना इमाम हुसैन की शहादत की याद में ही ताजिया और जुलूस निकाला जाता है ।