Hit And Run Case: सांसद की बेटी ने BMW से शख्स को कुचला, थाने से ही मिल गई जमानत

KNEWS DESK- पुणे पोर्शे कांड के बाद एक और चौंकाने वाला हिट एंड रन मामला सामने आया है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में राज्यसभा सांसद बीडा मस्तान राव की बेटी ने अपनी बीएमडब्ल्यू कार से सड़क किनारे सो रहे व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। आश्चर्य की बात यह है कि घटना के बाद थाने से ही राज्यसभा सांसद बीडा मस्तान राव की बेटी माधुरी को जमानत मिल गई। बीडा मस्तान राव वाईएसआर कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा सांसद हैं।

Rajmangal Times - रंजिश के चलते संगरूर जेल में खूनी झड़प, दो कैदियों की मौत

यह घटना सोमवार रात की है जब राज्यसभा सांसद बीडा मस्तान राव की बेटी माधुरी अपनी BMW कार चला रही थी। उस समय उसकी सहेली भी उसके साथ थी। चेन्नई के बेसेंट नगर में फुटपाथ पर सो रहे 24 वर्षीय पेंटर सूर्या को उसने कथित तौर पर कार से कुचल दिया। घायल सूर्या को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उसकी मृत्यु हो गई।

रौंदने के बाद भागी माधुरी
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी माधुरी तुरंत मौके से भाग गई, जबकि उसकी दोस्त कार से उतर गई और दुर्घटना के बाद इकट्ठा हुए लोगों से बहस करने लगी| कुछ देर बाद वह भी भाग गई| भीड़ में से कुछ लोगों ने घायल सूर्या को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो गई|

mercedes benz car accident in pune one died after being hit porsche case - India Hindi News - Pune Accident: पुणे में पोर्श के बाद मर्सिडीज कांड, एक और रईसजादे ने मासूम

आरोपी को थाने से ही जमानत
रिपोर्ट की मानें तो मृतक सूर्या की आठ महीने पहले ही शादी हुई थी| बीएमडब्ल्यू कार से रौंदे जाने के बाद उनके रिश्तेदार और कॉलोनी के लोग जे-5 शास्त्री नगर पुलिस स्टेशन में कार्रवाई की मांग को लेकर जमा हो गए| जब ​​पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक की तो पता चला कि कार बीएमआर (बीडा मस्तान राव) ग्रुप की थी और पुडुचेरी में रजिस्टर्ड थी| माधुरी को गिरफ्तार तो कर लिया गया, मगर पुलिस स्टेशन से ही उसे जमानत मिल गई|

About Post Author