KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। एक मां ने अपने पति से बदला लेने के लिए अपनी 6 साल की मासूम बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। इस खौफनाक वारदात के पीछे की साजिश, हत्या के बाद का रवैया और आरोपी मां का इकबालिया बयान — सबने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
मामला लखनऊ के एक इलाके का है, जहां रोशनी नाम की महिला अपने पति शाहरुख से विवाद के चलते अपने लिव-इन पार्टनर उदित के साथ रह रही थी। रोशनी और शाहरुख के रिश्ते लंबे समय से खराब चल रहे थे। इस बीच शाहरुख जब एक दिन रोशनी से मिलने आया, तो दोनों के बीच फिर से झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद शाहरुख वहां से चला गया।
इसके बाद जो हुआ, उसने सबको झकझोर कर रख दिया। रोशनी ने अपने पति को फंसाने की नीयत से अपनी ही मासूम बेटी की हत्या कर दी। पुलिस की जांच में सामने आया कि बच्ची की मौत दम घुटने से हुई और उसकी मुंह और गला दबाकर हत्या की गई।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि हत्या के बाद रोशनी और उसका लिव-इन पार्टनर उदित लाश के पास बैठकर पार्टी करते रहे। शव करीब 36 घंटे तक कमरे में पड़ा रहा, और इस दौरान आरोपी सामान्य व्यवहार करते रहे। जब पुलिस को सूचना मिली और जांच शुरू हुई, तो सारे राज एक-एक कर सामने आने लगे। पुलिस ने रोशनी और उदित को हिरासत में लिया, और पूछताछ के दौरान रोशनी ने इस घिनौनी साजिश को कबूल कर लिया। उसने साफ कहा कि वह अपने पति शाहरुख को फंसाना चाहती थी, इसीलिए उसने अपनी ही बेटी को मौत के घाट उतार दिया।
यह मामला न सिर्फ एक जघन्य अपराध है, बल्कि यह भी दिखाता है कि आपसी रिश्तों में जहर भर जाने पर इंसान किस हद तक गिर सकता है। एक मां, जिसे बच्चे की सबसे बड़ी रक्षक माना जाता है, वही हत्यारिन बन गई। समाज और कानून को ऐसे मामलों पर न केवल सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, बल्कि मानसिक और पारिवारिक समर्थन के ढांचे को भी मजबूत करने की ज़रूरत है।
ये भी पढ़ें- ‘विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में लौटें, टीम को उनकी जरूरत है’, मदन लाल ने ऐसा क्यों कहा जानिए यहां…