मेरठ। सर्किट हाउस में उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट, उपज की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने सभी पत्रकारों से संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से विचार-विमर्श किया। बैठक में सर्व समिति से जून महीने में प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मेलन मेरठ में करने की बात पर मोहर लगी। जिला महामंत्री ललित ठाकुर ललित ठाकुर ने कहा कि प्रत्येक माह के प्रारंभ में मासिक बैठक सुनिश्चित करें। महानगर अध्यक्ष पवन शर्मा ने महानगर कार्यकारिणी का गठन मई माह के अंत में करने का बात कही। संगठन महामंत्री राजू शर्मा ने कहा कि अगर किसी भी पत्रकार को रिपोर्टिंग के दौरान कोई परेशानी होती है, तो संगठन मजबूती के साथ पत्रकार के साथ खड़ा है। इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य एवं पदाधिकारियों को उपज के आई कार्ड वितरित किए गए। जिला उपाध्यक्ष एवं मवाना तहसील संयोजक मुनेंद्र त्यागी ने कहा कि मवाना में उपज पत्रकार संगठन सबसे मजबूत संगठन है और माह के अंतिम सप्ताह में सभी पत्रकार मवाना में एकत्रित होते हैं। इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष विश्वास राणा, जिला उपाध्यक्ष लियाकत मंसूरी, महानगर संयोजक एवं जिला प्रवक्ता अरुण सागर, प्रचार मंत्री शाहिद खान, मनोज चौधरी, पंकज,अश्वनी कुमार, रजत जैन, गौरव सैनी, रोहित कुमार, रवि ठाकुर, ऋषभ चौहान आदि मौजूद रहे।