अनिल कपूर के जुल्म के चलते मोहित ने लगाई फांसी,परिवार से अगले जन्म में मिलने का किया वादा

संवाददाता: महफूज हसन

प्रतापगढ़, यूपी के प्रतापगढ़ में आत्महत्या का दिल दहला देने वाला वक्या सामने आया है,जानकारी अनुसार प्रतापगढ़ में पड़ोसी अनिल कपूर,शशी कपूर व शैलेन्द कपूर से तंग आकर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,

 

 

प्रतापगढ़ यूपी के प्रतापगढ़ में खुदखुशी करने का मामला सामने आया है,जहां शशी कपूर, अनिल कपूर व शैलेन्द्र कपूर के जुल्मो सितम से तंग आकर युवक मोहित उर्फ सचिन ने फांसी लगाकर की आत्हत्या कर ली,वहीं मृतक युवक ने सुसाइड नोट लिखकर 5 सालों से चल रहे जमीन के विवाद के चलते प्रताड़ित करने की वजह बताई,मृतक युवक ने परिवार की प्रताड़ना का कोई हल न निकलता देख खुद को असहाय पाकर मौत को गले लगा लिया,वहीं युवक परिवार के लोगों से पत्र में क्षमा याचना के साथ अगले जन्म में मिलने का किया वादा,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,परिजनों की तहरीर पर चार के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज,

अंतिम इच्छा कि दरवाजे के सामने दफन कर दिया जाए

बताया जा रहा है कि शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा,तो सुसाइड नोट में मृतक द्वारा व्यक्त की गई अंतिम इक्षा के अनुसार उसी विवादित भूमि जो मृतक के दरवाजे पर स्थित है में दफन कर दिया गया,

इस घटना पर  सीओ पट्टी दिलीप सिंह ने बताया की आसपुर देवसरा थाने के अंतर्गत देवसरा गांव में आत्महत्या संबंधित एक घटना घटित हुई, जिसमे सचिन उपाध्याय उर्फ मोहित उपाध्याय ने अपने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर लटक कर आत्महत्या कर ली, जहां कमरे की तलाशी के दौरान एक सुसाइड नोट प्राप्त हुआ,जिसमें उन्होंने अपने पड़ोसी शशि कपूर उपाध्याय, अनिल कपूर उपाध्याय व शैलेंद्र उपाध्याय, के ऊपर जमीनी विवाद को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था, सुसाइड नोट को पुलिस द्वारा कब्जे में ले लिया गया है, मृतक के पिता जगदीश उपाध्याय द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर पर स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है,इस मामलें में आगे विविध कार्रवाई की जा रही है.