मोदी का चुनावी आगाज,विपक्ष की जमीन तलाश !

उत्तराखंड डेस्क रिपोर्ट, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के शुभारंभ के बाद लोकसभा चुनावों की तैयारी का बिगुल फूंक दिया है। पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनावों की तैयारियों का आगाज बुलंदशहर से कर दिया है। वहीं यूपी के बाद उत्तराखंड में भी पीएम मोदी की विशाल जनसभा कराने की पार्टी की तैयारी है..लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन रैलियां हो सकती है। इसके साथ ही एक दर्जन अन्य नेताओं के कार्यक्रम भी तय किए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि फरवरी से उत्तराखंड में पार्टी के शीर्ष नेताओं की जनसभाएं शुरू कर दी जाएंगी। फिलहाल करीब 16 रैलियां करने का निर्णय लिया गया है। इसमें तीन रैलियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होंगी जबकि 13 अन्य रैलियों में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य बड़े नेता जनता को संबोधित करेंगे। पार्टी नेताओं का कहना है कि इन रैलियों के जरिए भाजपा आचार संहिता लगने से पहले पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएगी। वहीं एक तरफ जहां भाजपा तमाम दिग्गज नेताओं की जनसभाओं को लेकर तैयारियों में जुटी है तो दूसरी ओर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस भी अपनी चुनावी तैयारियों को धार देने में लगी है…इसके तहत 26 जनवरी को कांग्रेस की स्क्रिनिंग कमेटी, 27 जनवरी को मैनिफैस्टो कमेटी की बैठक होगी…जबकि 28 जनवरी को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की देहरादून में रैली होनी है। मल्लिकार्जुन खरगे देहरादून से चुनावी बिगुल फूंकने वाले है। हांलाकि उनकी रैली से पहले एक विवाद जरूर राज्य में खड़ा हो गया है। दअरसल कांग्रेसियों ने जिला प्रशासन देहरादून से परेड ग्राउंड में मल्लिकार्जुन खरगे की जनसभा के लिए परमिशन मांगी जिसे जिला प्रशासन ने खारिज कर दिया.जिसके बाद कांग्रेसियों का आरोप है कि भाजपा के दबाव में प्रशासन ने उनकी अर्जी खारिज की है। सवाल ये है कि क्या सत्तापक्ष के दबाव में प्रशासन कार्य कर रहा है।

 

लोकसभा चुनाव 2024 जल्द होने जा रहे है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और 26 जनवरी की तैयारियों के साथ ही जनवरी महीने की भी विदाई है। ऐसे में चुनाव के लिए समय बेहद कम है। वक्त की नजाकत को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोकसभा चुनाव की तैयारी का बिगुल फूंक दिया है। पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनावों की तैयारियों का आगाज बुलंदशहर से कर दिया है। वहीं यूपी के बाद उत्तराखंड में भी पीएम मोदी की विशाल जनसभा कराने की पार्टी की तैयारी है..लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन रैलियां हो सकती है। इसके साथ ही एक दर्जन अन्य नेताओं के कार्यक्रम भी तय किए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि फरवरी से उत्तराखंड में पार्टी के शीर्ष नेताओं की जनसभाएं शुरू कर दी जाएंगी। फिलहाल करीब 16 रैलियां करने का निर्णय लिया गया है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की देहरादून में जनसभा कराने की तैयारियों में लगी हुई है

आपको बता दें कि राज्य की पांचों लोकसभा सीटों पर इस समय भाजपा का कब्जा है और अब भाजपा एक बार फिर हैट्रिक मारने की तैयारी में लगी हुई है। बूथ पदाधिकारियों को नए मतदाता बनाने के साथ ही उनसे संवाद स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही भाजपा ने उत्तराखंड में पहली बार मतदाता बने युवाओँ के सम्मेलन आयोजित करने का फैसला लिया है। इसके अलावा भी पार्टी कई अन्य कार्यक्रम कर रही है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने भी चुनावी तैयारियां तेज कर दी है। कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद 26 जनवरी को स्क्रिनिंग कमेटी, 27 जनवरी को मैनिफैस्टो कमेटी की बैठक बुलाई है…जबकि 28 जनवरी को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की देहरादून में रैली की भी तैयारी चल रही है। हांलाकि मल्लिकार्जुन खरगे की रैली से पहले परमिशन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दअरसल कांग्रेसियों ने जिला प्रशासन देहरादून से परेड ग्राउंड में मल्लिकार्जुन खरगे की जनसभा के लिए परमिशन मांगी जिसे जिला प्रशासन ने खारिज कर दिया.जिसके बाद कांग्रेसियों का आरोप है कि भाजपा के दबाव में प्रशासन ने उनकी अर्जी खारिज की है। वहीं भाजपा ने कांग्रेस के आरोंपो का खंडन करते हुए अपने कार्यकाल को याद करने का आग्रह किया है

कुल मिलाकर समय बीतने के साथ ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। एक तरफ जहां सत्तापक्ष पीएम मोदी के साथ ही तमाम दिग्गज नेताओं की रैलियों को कराने की तैयारियों मे लगा हुआ है। तो दूसरी ओर विपक्ष जमीन तलाशने में लगा हुआ है। हांलाकि ये तो वक्त बताएगा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत का सहरा किसके सिर बंधता है और हार से किसका सामना होता है

 

About Post Author