उत्तराखंड- सावन के इस पावन माह में शिवभक्त कांवड़ लेकर गंगाजल लेने के लिए बड़ी संख्या में हरिद्वार, ऋशिकेश पहुंच रहे हैं जहां से वे अपने गंतव्य के लिए निकल रहे हैं लेकिन कुछ शरारती तत्व ऐसे भी हैं जो माहौल खराब करने में उतारू हैं। बीती रात हरिद्वार से गंगाजल भरकर ला रहे कांवड़ यात्रियों पर सहसपुर के पास उपद्रवियों ने पथराव कर दिया जिससे कांवड़ यात्रियों के चोट भी आई। मौके पर हिन्दु संगठन के लोग भी पहुंचे वहीं मुस्लिम लोगों के भी मौके पर पहुंचने से तनावपूर्ण माहौल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत करवाया।
माहौल बिगाड़ रहे असामाजिक तत्व
घटना बीती शुक्रवार रात उस समय की है, जब कांवड़ यात्री गंगाजल भरकर ले जा रहे थे सहसपुर से गुजरते समय रामपुर गांव मुस्लिम बहुल इलाके से गुजर रहे थे। उस दौरान उन पर पत्थर बरसने लगे, जिसमें कई कांवड़ यात्री घायल हुए, इसी दौरान हिन्दु संगठन भी पहुंच गये। जिसके बाद मौके पर पुलिस बल भी पहुंच गया। पुलिस द्वारा मामले को शांत करवाया गया, और कांवड़ियों को वहां से रवाना किया गया। मामले के सम्बन्ध में एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि मामले में शिकायत मिलने पर जांच शुरू की जाएगी। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई भी की जाएगी।