मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने गिनाई सरकार की योजनाएं एवं उपलब्धियां

PRAMOD DIXIT-  इटावा प्रदेश सरकार की 8 वर्ष उत्कर्ष मेला में पहुंचे होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने गिनाई सरकार की योजनाएं एवं उपलब्धियां गिनाते हुए दिल्ली के भाजपा विधायकों की मांग का किया। भाजपा विधायकों समर्थन में कहा कि प्रदेश में भी नवरात्रि में व्यवस्थाएं कराने की बात कही।  इटावा में प्रदेश सरकार के 8 वर्ष उत्कर्ष सेवा, सुरक्षा, प्रशासन के तीन दिवसीय मेला के दूसरे दिन जनपद के प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति पहुंचे, उन्होंने मेला में लगी योजनाओं से संबंधित स्टॉल और सभी विभागों की योजनाओं की प्रगति को देखते हुए इस मेला में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए।

प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि उत्तर प्रदेश इस समय कई योजनाओं में और कई कार्यो में प्रथम स्थान पर है अन्य राज्यों की तुलना में सरकार की योजनाएं सबसे अधिक सक्रिय है और इससे प्रदेश की जनता लाभान्वित हो रही है।
आज उत्तर प्रदेश में नो पंगा, नो दंगा, प्रदेश है चंगा। दिल्ली के भाजपा विधायकों ने नवरात्रि में मीट मांस की दुकानें बंद करने की मांग की है इस सवाल के जवाब में कहा कि हिंदू धर्म में नवरात्रि साल में दो बार आती हैं, ऐसी व्यवस्थाएं यहां भी रहनी चाहिए।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.