बांदा में खनिज निरीक्षक ने ट्रक चालक से की मारपीट, घटना सीसीटीवी में कैद, डीएम से लगाई न्याय की गुहार

रिपोर्ट – भगत सिंह

उत्तर प्रदेश – बांदा में खनिज निरीक्षक का एक ट्रक ड्राइवर से मारपीट का वीडियो सामने आया है| जिसमें खनिज निरीक्षक व उसके कार ड्राइवर रात 12 बजे एक पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में ट्रक ड्राइवर को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं।

डंडे से पिटाई कर छीना पर्स

दरअसल पूरा मामला 10 जुलाई की रात 12 बजे के बाद का है, जहां ट्रक नंबर UP 78 BT 3812 व UP 78 BT 3813 के ट्रक ड्राइवर राहुल यादव व अखिलेश अपनें ट्रकों में मवई पेट्रोल पंप पर डीजल डलवा रहे थे कि तभी अपनी सफेद बुलेरो में खनिज निरीक्षक पहुंच कर गाली देने लगे मना किया तो थप्पड़ मार दिया। राजव निरीक्षक का गुस्सा इस पर भी शांत नहीं हुआ तो ट्रक ड्राइवर को पकड़ कर पेट्रोल पंप के पीछे ले गये और डंडे से पिटाई कर पर्स छीन लिया और 91 हजार रुपए निकाल लिए।

प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार

ट्रक ड्राइवर ने आज बांदा जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर खनिज निरीक्षक व उनके ड्राइवर के खिलाफ डीएम बांदा को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाते हुए मार-पीट कर पैसे छीनने वाले दबंग खनिज निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है |

About Post Author