मिल्कीपुर उपचुनाव: दोपहर 3 बजे तक 57% से ज्यादा मतदान, सपा ने प्रशासन पर लगाए आरोप

KNEWS DESK-  उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान तेजी से जारी है। दोपहर 3 बजे तक 57% से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया है, जिससे मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। चुनाव सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा, जिसमें कुल 3 लाख 70 हजार वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

बीजेपी और सपा के बीच सीधा मुकाबला

इस उपचुनाव में कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन असली टक्कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चंद्रभान पासवान और समाजवादी पार्टी (सपा) के अजीत प्रसाद के बीच मानी जा रही है। दोनों दलों ने अपने उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।

चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके कार्यकर्ताओं को जबरन हिरासत में लिया जा रहा है। सपा नेताओं ने चुनाव आयोग से इस मामले में दखल देने की मांग की है ताकि निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान हो सके। चुनाव आयोग ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सख्त सुरक्षा व्यवस्था की है। मतदान केंद्रों पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो।

शाम 5 बजे तक जारी रहेगा मतदान

मिल्कीपुर के मतदाता अपने क्षेत्र के भविष्य का फैसला करने के लिए लगातार मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा, और उम्मीद की जा रही है कि अंतिम घंटों में मतदान प्रतिशत और बढ़ेगा।

ये भी पढ़ें-   दिल्ली में दोपहर 3 बजे तक 46.4% मतदान, मुस्तफाबाद में सबसे ज्यादा वोटिंग