मिल्कीपुर उपचुनाव: 30 में से 23 राउंड की मतगणना पूरी, जानें कितने वोट से आगे बीजेपी

KNEWS DESK, मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 30 में से 23 राउंड की मतगणना हो चुकी है। अब तक के परिणामों के अनुसार, बीजेपी के चंद्रभानु पासवान को 116,900 वोट मिले हैं। वह सपा के प्रत्याशी अजीत प्रसाद से 53,929 वोटों से आगे चल रहे हैं।

बीजेपी की जीत की ओर मजबूती से बढ़त

मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी जीत की ओर बढ़ती दिख रही है और पार्टी ने बढ़त बनाए रखी है। थोड़ी देर में ही चुनाव आयोग की तरफ से पार्टी की जीत का औपचारिक ऐलान होने की संभावना है।

एके शर्मा ने दी बीजेपी कार्यकर्ताओं को बधाई

बीजेपी ने अपनी जीत स्वीकार कर ली है। इस मौके पर यूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बीजेपी के समर्पित कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा, “उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व, डबल इंजन सरकार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सुशासन, बीजेपी के राष्ट्रीय और प्रादेशिक नेतृत्व के मार्गदर्शन तथा पार्टी की जन कल्याणकारी नीतियों के कारण हुई है। यूपी बीजेपी के समर्पित कार्यकर्ताओं के परिश्रम का नतीजा है। सभी को बधाई, जय श्रीराम।”

 

About Post Author