KNEWS DESK, मिल्कीपुर उपचुनाव में आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रत्याशी संतोष चौधरी की स्थिति बहुत खराब होती जा रही है। चुनाव आयोग (ECI) के मुताबिक, पांचवें राउंड की गिनती के बाद उन्हें केवल 837 वोट मिले हैं, जो उनकी कमजोर स्थिति को दर्शाता है।
ईसीआई के अनुसार, किसे मिले कितने वोट?
निर्वाचन आयोग के अनुसार, अब तक कुल 30 राउंड में से 4 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। इस दौरान, बीजेपी के प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को 21,600 वोट मिले हैं, जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी अजीत प्रसाद को 9,965 वोट प्राप्त हुए हैं।
यह आंकड़े उपचुनाव के परिणामों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं।