मिल्कीपुर उपचुनाव: भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने नामांकन किया दाखिल, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

KNEWS DESK-  अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में आगामी उपचुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख पर भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए चंद्रभानु पासवान ने दावा किया कि मिल्कीपुर की जनता उन्हें लाखों वोटों से विजयी बनाएगी। उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद के आरोप का भी जवाब दिया, जिसमें अजीत प्रसाद ने कहा था कि इस चुनावी लड़ाई में “बाहर और घरवाले की” बात है। चंद्रभानु पासवान ने कहा, “पिछले 10-12 साल से मेरा परिवार मिल्कीपुर की जनता के साथ है, उनके सुख-दुख में हम शामिल होते आए हैं। अब मिल्कीपुर की जनता को यह तय करना है कि कौन घर का है और कौन बाहर का है।”

नामांकन के आखिरी दिन नामांकन स्थल पर गहमागहमी का माहौल था, जहां प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भारी संख्या मौजूद थी। इस दौरान चुनावी गतिविधियाँ तेज़ हो गईं और विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं ने अपनी-अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की।

सुरक्षा के कड़े प्रबंध

नामांकन के इस अहम मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएसपी राजकरण नय्यर ने कहा कि नामांकन स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है और यदि कोई ऐसी पोस्ट की जाती है, जिससे मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश की जाए, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एसएसपी ने आगे कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव में मतदान के दिन सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे। 20 जनवरी के बाद पैरामिलिट्री फोर्स के साथ मिल्कीपुर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर एरिया डॉमिनेशन एक्सरसाइज की जाएगी, ताकि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोका जा सके और शांति बनाए रखी जा सके।

मिल्कीपुर उपचुनाव में सभी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए पूरे जोर-शोर से जुटी हुई हैं। नामांकन की प्रक्रिया खत्म होने के बाद अब उम्मीदवारों और उनके समर्थकों की पूरी नजर चुनावी प्रचार और मतदान पर होगी।

ये भी पढ़ें-  अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर कसा तंज, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए किए ये बड़े ऐलान