हल्द्वानी में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट किया जारी, निचले इलाकों में बनी जल भराव की स्थिति

रिपोर्ट – दीपक अधिकारी

उत्तराखंड – हल्द्वानी में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक रेड अलर्ट जारी किया गया है। आज सुबह से ही लगातार मूसलाधार बरसात हो रही है । वहीं भारी बरसात के चलते गौला नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है।

सिंचाई विभाग की नहरें भी हो रही क्षतिग्रस्त

बता दें कि गौला बैराज से सबसे ज्यादा पानी सिंचाई विभाग की नहरों के माध्यम से डिस्चार्ज किया जाता है, लिहाजा हल्द्वानी सहित लालकुआं के निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति भी पैदा हो गई है| सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता बी. सी. नैनवाल का कहना है कि भारी बरसात के चलते पानी का ओवरफ्लो इतना ज्यादा है कि सिंचाई विभाग की नहरें भी क्षतिग्रस्त हो रही है, जिससे जल भराव की स्थिति पैदा हो रही है।

सभी बाढ़ चौकियां और पूरा विभाग बाढ़ प्रबंधन में जुटा

वहीं भारी बरसात के अलर्ट के चलते सिंचाई विभाग की सभी बाढ़ चौकियां और पूरा विभाग बाढ़ प्रबंधन में जुटा हुआ है। साथ ही गौला नदी में जलस्तर बढ़ने पर तत्काल तटवर्ती इलाकों में सूचित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

 

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.