उत्तरप्रदेश : मायावती ने कांशीराम को उनकी पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

KNEWSDESK – पूर्व मुख्यमंत्री  मायावती ने बसपा संस्थापक कांशीराम को  उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी । उन्होंने कांशीराम को बसपा की चार बार यूपी में सरकार बनने पर श्रेय दिया और उनके अधूरे सपने को पूरा करने का वादा किया. वहीं बाबा साहेब का भी नाम लिया। मायावती ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि अपना जीवन व सब कुछ बीएसपी मूवमेंट को न्योछावर करने के उनके संघर्ष से यूपी में बीएसपी की चार बार सरकार बनी व यहां सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति की मजबूत नींव पड़ी।

मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि  , बामसेफ , डीएम – 4 एवं बहुजन समाज पार्टी के संघर्ष से जुड़े देश भर में उनके अपार अनुयाईयों को , परमपूज्य बाबा साहेब अम्बेडकर के आत्म सम्मान व स्वाभिमान मूवमेन्ट को जीवित रखने वाले , मान्यवर कांशीराम की आज पुण्यतिथि पर उनको शत् – शत् नमन व अपार श्रद्धा – सुमन अर्पित , और आगे कहा कि, सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त कर बहुजन समाज को गुलामी और लाचारी के जीवन से निकाला और उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने हेतु अपना जीवन व सब कुछ बीएसपी मूवमेन्ट को न्योछावर करने के उनके संघर्ष से यूपी में बीएसपी की चार बार सरकार बनी व यहां सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति की मजबूत नींव पड़ी।

ऐतिहासिक कार्य के लिए अपार श्रद्धा – सुमुन अर्पण

बसपा अध्यक्ष मायावती ने लिखा कि,  ऐसे बहुजन नायक मान्यवर श्री कांशीराम जी को पूरे देश में बीएसपी के लोगों द्वारा तहेदिल से स्मरण तथा बाबा साहेब के रुके कारवां को गति देने के ऐतिहासिक कार्य के लिए अपार श्रद्धा – सुमुन अर्पण तथा कांशीराम जी आपका मिशन अधूरा , बीएसपी पूरा करेगी , इसको लेकर संघर्ष जारी रहेगा।

About Post Author