रिपोर्ट – राहुल शर्मा
उत्तर प्रदेश – पीलीभीत की तहसील बीसलपुर के बिलसंडा ब्लॉक क्षेत्र में रहस्यमयी बुखार और उल्टी,दस्त से लोग जूझ रहे है बुखार और डायरिया से कई लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही बुखार से गांव में दहशत का माहौल है। वहीं सीएमओ और जिला मलेरिया अधिकारी ने स्वास्थय विभाग की टीम के साथ कई गांव का दौराकर कैंप लगाकर दवा वितरण कराई और ग्रामीणों के खून की जांच कराई। वही लोग बड़ी संख्या में घरों में बुखार से तप रहे है।
सीएमओ आलोक कुमार ने ग्रामीणों से मिलकर जाना हाल
गौरतलब है पीलीभीत के बिलसंडा ब्लॉक क्षेत्र के गौहनिया गांव के 21 अगस्त को धर्मेंद्र कश्यप के तीन बच्चों को डायरिया हो गया था। जिसमें उसकी 7 साल की बेटी उपासना की इलाज ले लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। इसी ग्राम पंचायत के मजरा गोपीपुरा में एक महिला की बुखार से मौत होना बताया जा रहा है|
जिस पर सीएमओ आलोक कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ गौहनिया, गोपीपुरा, बिक्रमपुर, मोहम्मदपुर सहित कई गांव का दौरा किया और ग्रामीणों से मिलकर उनका हाल जाना।
कैंप लगा कर ग्रामीणों को बांटी जा रही दवाइयां
वहीं आज भी बुखार की सूचना पर करेली थाना क्षेत्र के तुर्किया गांव में स्वास्थय विभाग कैंप लगा कर ग्रामीणों को दवाइयां बांटी जा रही है| सीएमओ ने गांव में कैंप लगवाकर ग्रामीणों को दवा वितरण कराई साथ ही लोगों के खून की जांच कराई गई।