रिपोर्ट – प्रिंस शर्मा
रूड़की – मंगलौर विधानसभा में उपचुनाव को लेकर अब पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ चुका है। 10 जुलाई को मंगलौर उपचुनाव होना है और उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के चलते एसपी देहात के नेतृत्व में मंगलौर में सैकड़ो पुलिस के जवानों के साथ पूरे मंगलौर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाल कर क्षेत्र की जनता को निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया।
बता दें कि इस मौके पर एसपी देहात स्वप्नकिशोर सिंह,सीओ मंगलौर विवेक कुमार के साथ कई थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे। एसपी देहात स्वप्नकिशोर सिंह ने बताया कि मंगलौर उपचुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु मंगलौर कस्बे व आसपास के क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया है।
उन्होंने बताया कि सीएपीएफ, पीएसी, पीआरडी,होमगार्ड व पुलिस बल के जवानों के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया है। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रवासी निर्भीक होकर स्वतंत्र व शांतिपूर्ण चुनाव करें और पुलिस का सहयोग करें।