उत्तराखंड : उत्तराखण्ड के ज्यादातर जिले पहाड़ी हैं जिस कारण यहां वनों की भी अधिकता है। वनों में वन्यजीवों के साथ खूंखार जानवर भी रहते हैं। इसी कारण अक्सर ग्रामीणों के साथ जंगली जानवरों के भिड़ने की खबरें आती रहतीं हैं। हाल ही में एक ताजा मामले में पौड़ी जिले में बाघ ने दो बुजुर्गों को अलग अलग समय में हमला करके अपना निवाला बनाया। जिससे गांव के लोगों में खौफ बना हुआ है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी। जिसके बाद प्रशासन की ओर से जिम कॉर्बेट पार्क से सटे इन करीब दो दर्जन गांवों में जिला प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया है। कर्फ्यू शाम के सात बजे से सुबह के छः बजे तक लगाया गया है। इसके अलावा पशुओं के चारे की व्यवस्था के लिए पशुपालन विभाग को कहा गया है। क्योंकि केवल चार दिनों में ही दो बार बाघ के हमले हुए हैं जिनमें दो बुजुर्गाे की मौत हुई है। बाघ की इस तेजी के साथ हमले को देखते हुए आंगनबाड़ी और स्कूलों की दो दिन तक छुट्टी कर कर दी गयी है। साथ ही बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने ट््रैकुलाइजर को तैयार रखा है। इसके साथ ही गश्त भी शुरू कर दी है। जिला पौड़ी के रिखणीखाल में बाघ का खौफ बना हुआ हैै।